• जीएलए के छात्रों को विनिमय कार्यक्रम के तहत मिली वैश्विक शोध की सौगात

दैनिक उजाला, मथुरा : जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रगाढ़ संबंध विद्यार्थियों को भरपूर शैक्षणिक और रोजगारपरक लाभ दिलाने में कामयाब हो रहे हैं, जो कि जीएलए के लिए गर्व का क्षण है। अंतरराष्ट्रीय संबंधों के तहत बीटेक कम्प्यूटर साइंस के दो छात्रों को थाइलैंड में इंटर्नशिप का अवसर मिला है।

बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के दो होनहार फिरोजाबाद निवासी छात्र अनुराग पाठक पुत्र प्रवीन कुमार पाठक और मथुरा निवासी छात्रा हर्षदा अग्रवाल पुत्री अनूप अग्रवाल को थाईलैंड के किंग मोंगकुट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी लाडक्राबैंग में प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय इंटर्नशिप के लिए चयनित किया गया है। यह कार्यक्रम शैक्षणिक सत्र 2024-2025 के दौरान 4 जून से 31 जुलाई 2025 तक आयोजित किया जाएगा।

इंटर्नशिप केएमआइटीएल के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग में एसोसिएट प्रोफेसर डा. रतचाई चावुथाई के मार्गदर्शन में सम्पन्न होगी। यह कार्यक्रम जीएलए विश्वविद्यालय के शैक्षणिक पाठ्यक्रम का अनिवार्य हिस्सा है, जो कि छात्रों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यावहारिक अनुभव, तकनीकी समझ और नवाचार आधारित सीखने के अवसर प्रदान करेगा।

यह उपलब्धि जीएलए विश्वविद्यालय और केएमआइटीएल थाईलैंड के बीच हुए एकेडमिक कोलॉबोरेशन एमओयू और स्टूडेंट एक्सचेंज फ्रेमवर्क के अंतर्गत संभव हुई है, जिसका उद्देश्य छात्रों और शिक्षकों को वैश्विक मंच पर अकादमिक आदान-प्रदान, शोध सहयोग और व्यावसायिक विकास का अवसर देना है।

इस अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम का समन्वय डीन इंटरनेशनल रिलेशन एंड एकेडमिक कोलॉबोरेशन प्रो. दिलीप कुमार शर्मा और कम्प्यूटर इंजीनियरिंग विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डा. राहुल प्रधान द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस इंटर्नशिप के माध्यम से अनुराग और हर्षदा को थाईलैंड के शीर्ष इंजीनियरिंग संस्थानों में से एक में कार्य करने का अवसर मिलेगा, जो उनके शैक्षणिक और करियर विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

जीएलए के कुलपति प्रो. अनुप गुप्ता, सीईओ नीरज अग्रवाल, सीएफओ विवेक अग्रवाल, कुलसचिव अशोक कुमार सिंह, डीन एकेडमिक प्रो. आशीष शर्मा, डीन आईटी प्रो. अशोक भंसाली, डीएसडब्लू डा. हिमांशु शर्मा ने दोनों छात्रों को इस विशिष्ट उपलब्धि के लिए बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विश्वविद्यालय प्रशासन ने आशा व्यक्त की है कि यह अवसर छात्रों के लिए अनेक वैश्विक संभावनाओं के द्वार खोलेगा और आने वाले वर्षों में और अधिक छात्र इस प्रकार के अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों में भाग लेकर देश और संस्थान का नाम रोशन करेंगे।

ताइवान में जीएलए के प्रोफेसर शोध कार्यक्रम में करेंगे प्रतिभाग

जीएलए यूनिवर्सिटी, मथुरा और इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिक्स, एकेडेमिया सिनीका, ताइवान के बीच हुए अंतरराष्ट्रीय समझौता (एमओयू) के अंतर्गत एक फैकल्टी एक्सचेंज प्रोग्राम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत जीएलए भौतिक विज्ञान विभाग के सहायक प्रोफेसर रिसर्च डा. मनोज कुमार सिंह 3 जून से 27 जून 2025 तक ताइवान में संयुक्त अनुसंधान कार्य और सहयोग बैठक में भाग लेंगे। इस पहल का उद्देश्य वैश्विक स्तर पर शैक्षणिक सहयोग और अनुसंधान नवाचार को बढ़ावा देना है। जीएलए यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने इस उपलब्धि के लिए अंतरराष्ट्रीय संबंध एवं शैक्षणिक सहयोग कार्यालय के प्रयासों की सराहना की है। भविष्य में भी इसी प्रकार के अनेक फैकल्टी व स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम इनके समन्वय से आयोजित किए जाएंगे। यह कदम जीएलए यूनिवर्सिटी की वैश्विक शैक्षणिक उपस्थिति को और अधिक मजबूत करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *