लखनऊ : यूपी में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश ने लोगों को चिलचिलाती धूप और गर्मी की तपिश से छुटकारा दिलाया है। प्रदेश में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर देखने को मिल रहा है। लगातार बारिश और तेज आंधी तूफान ने तापमान को 5 से डिग्री नीचे लुढ़का दिया है। इसी बीच मौसम विभाग ने मानसून को लेकर बड़ी अपडेट दे दी है। मौसम विभाग ने बताया कि अगले 72 घंटों के अंदर मानसून की एंट्री यूपी में हो जाएगी। और उसी के साथ प्रदेश में बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा और लोगों को गर्मी से राहत मिल जाएगी।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि प्रदेश में अब बिपरजॉय तूफान का असर कम होता दिख रहा है, जिसके चलते मानसून की गति में तेजी आई है और अगर सब ठीक रहा तो अगले 72 घंटे में प्रदेश के लोगों को मानसून की पहली बारिश देखने को मिल जाएगी। मो. दानिश ने यह भी बताया कि मानसून पहले पश्चिमी विक्षोभ और बाद में बिपरजॉय तूफान की वजह से धीमा पड़ गया था। लेकिन, अब मानसून ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है और अब मानसून जल्द ही यूपी में प्रवेश करने वाला है। इस दौरान प्रदेश में 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी और गरज के साथ बिजली भी गिरने की संभवना है।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के अनुसार आज यानी गुरुवार को उत्तर प्रदेश में गरज चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है। इस दौरान 50-60 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी और कई हिस्सों में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।
यूपी के लखनऊ, कानपुर, बाराबंकी, इटावा, लखनऊ, उन्नाव वाराणसी, बलिया, सोनभद्र, बस्ती, संत कबीर नगर, सिद्धार्थ नगर, बाराबंकी, औरेया, अमेठी, देवरिया, आज़मगढ़, जालौन, हमीरपुर, ललितपुर, झांसी, गाजीपुर, मिर्जापुर, चंदौली, महाराजगंज, बांदा, महोबा, चित्रकूट, जौनपुर, मऊ, भदोही, मिर्ज़ापुर, गोरखपुर, कुशीनगर, रायबरेली, कौशांबी, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, जौनपुर, प्रयागराज में झमाझम बारिश का अनुमान है। इसके अलावा अन्य जिलों में बादलों की आवाजाही लगी रहेगी।