दैनिक उजाला, डेस्क : भारतीय क्रिकेट के दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने अब बिजनेस की दुनिया में कदम रखा है। उन्होंने प्रीमियम अल्कोहल ब्रांड ‘Fino Tequila’ लॉन्च किया है। युवराज अब क्रिकेट के बाद स्पिरिट्स मार्केट में अपनी पहचान बनाने की तैयारी कर रहे हैं।

स्पिरिट्स इंडस्ट्री में युवराज की नई पारी

युवराज सिंह ने ‘Fino Tequila’ को एक लक्जरी और प्रीमियम ब्रांड के रूप में पेश किया है। यह मैक्सिकन एगावे प्लांट से तैयार किया गया एक प्रीमियम टकीला है। क्रिकेट के मैदान पर अपने आक्रामक खेल के लिए मशहूर युवराज अब बिजनेस की दुनिया में भी आक्रामक रणनीति अपनाने के मूड में हैं।

बोतल की कीमत
उनकी इस नई शराब की 750 ml बोतल की कीमत अमेरिका में 44 डॉलर रखी गई है। अगर इसे भारतीय मुद्रा में देखा जाए तो इसकी कीमत लगभग 3800 रुपये होती है। युवराज सिंह इससे पहले भी कई स्टार्टअप्स और बिजनेस वेंचर्स में निवेश कर चुके हैं और यह नया कदम उनकी व्यवसायिक यात्रा का एक और बड़ा हिस्सा है।

बिजनेस वर्ल्ड में युवराज की बढ़ती दिलचस्पी

युवराज इससे पहले भी कई स्टार्टअप्स और ब्रांड्स में निवेश कर चुके हैं। उन्होंने ‘यूवीकैन’ फाउंडेशन के जरिए कैंसर पीड़ितों की मदद करने के साथ-साथ हेल्थ और फिटनेस से जुड़े कई बिजनेस में भी अपनी भागीदारी दिखाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner