- इन्वेस्ट पंजाब पहल के तहत पंजाब में पिछले ढाई साल में करीब 86,000 करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित हुआ
दैनिक उजाला, बिज़नेस डेस्क : पंजाब की भगवंत मान सरकार राज्य में औद्योगिक विकास पर काफी काम कर रही है। इससे राज्य में बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर पैदा हो रहे हैं। किसी भी राज्य की प्रगति काफी हद तक वहां के औद्योगिक विकास पर निर्भर करती है। मान सरकार ने इस दिशा में काफी काम किया है। ग्रीन स्टांप पेपर और इन्वेस्ट पंजाब जैसी पहल ने राज्य में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को बूस्ट किया है। पंजाब में अपने उद्योग लगाने वाले उद्यमियों को अब जरूरी नियामकीय मंजूरियों के लिए इंतजार नहीं करना पड़ता। उन्हें सिंगल विंडो पर चंद दिनों में सारी मंजूरियां मिल जाती हैं। यही कारण है कि राज्य में लगातार कंपनियां निवेश कर रही हैं।
इन्वेस्ट पंजाब पहल के तहत पंजाब में पिछले ढाई साल में करीब 86,000 करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित हुआ है। इस निवेश से राज्य में करीब 4 लाख नौकरियां पैदा होंगी। देशभर से कई जानी-मानी कंपनियां पंजाब में निवेश कर रही हैं। वे राज्य में अपनी फैक्ट्रियां और ऑफिस खोल रही हैं। इस निवेश से आने वाले वर्षों में पंजाब की अर्थव्यवस्था को जबरदस्त बूस्ट मिलने वाला है। इन्वेस्ट पंजाब एक पोर्टल है, जो निवेशकों को पंजाब में अपना उद्यम या फैक्ट्री लगाने के लिए एक बेहद आसान और तीव्र प्रोसेस प्रदान करता है। जो उद्यमी पंजाब में अपनी औद्योगिक इकाइयां लगाना चाहते हैं, वे इन्वेस्ट पंजाब पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। ऐसे इन्वेस्टर्स के लिए यह सिंगल विंडो ऑनलाइन सिस्टम है। यह उद्योगों के लिए क्लीयरेंस और इंसेटिव पाने का एंड टू एंड ऑनलाइन ट्रांसपेरेंट सिस्टम है।
इन जिलों में आया सबसे ज्यादा निवेश
पंजाब में सबसे अधिक निवेश पाने वाले जिलों में साहिबजादा अजीत सिंह नगर, लुधियाना, अमृतसर, पटियाला और फतेहगढ़ साहिब प्रमुख हैं। पंजाब में कपनियां मैन्यूफैक्चरिंग, एग्रीकल्चर एंड फूड प्रोसेसिंग, ऑटोमोटिव एंड ऑटो कंपोनेंट्स, केमिकल एंड पेट्रोकेमिकल्स, कपड़ा और इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे सेक्टर्स में निवेश कर रही हैं।
उद्योगों के लिए सिर्फ 15 दिन में मिल रही मंजूरी
अगर कोई कारोबारी ग्रुप पंजाब में अपना प्लांट लगाना चाहता है, तो उसे मान सरकार सिर्फ 15 दिन में सारी मंजूरियां दे रही है। यह ग्रीन स्टांप पेपर के जरिए संभव हो पा रहा है। उद्यमी इन्वेस्ट पंजाब पोर्टल से ग्रीन स्टांप पेपर ले सकते हैं। इससे आपको बिना कोई अलग से शुल्क दिये वन, सीएलयू, प्रदूषण, अग्नि और अद्योग संबंधी दूसरी मंजूरियां मिल जाएंगी। निवेशकों की सहूलियत के लिए सरकार ने इन्वेस्ट पंजाब के ऑफिस में ही तहसीलदार तैनात कर रखा है, जिससे एक ही जगह सारी मंजूरियां मिल जाती हैं। निवेशक आवेदन देने के 16वें दिन जमीन की रजिस्ट्री कराकर 17वें दिन भूमि पूजन कर सकते हैं।