दैनिक उजाला, प्रयागराज : प्रयागराज की संगम नगरी में महाकुंभ का मेला सजा हुआ है। लाखों की संख्या में साधु-संत इकट्ठा हैं। इनमें से कुछ बाबा ऐसे हैं, जो अपने पहनावे, बोलचाल या हाव-भाव से सबका ध्यान खींच रहे हैं। महाकुंभ में कुछ संत वायरल भी हुए जैसे एमटेक वाले बाबा, कांटेवाले बाबा, रुद्राक्ष वाले बाबा समेत कई अन्य। अब एक ऐसे ही संत महाकुंभ के दौरान चर्चा का विषय बने हुए, जिनके पहनावे को देख आपकी आंखें चौंधियां जाएंगी। कारण है कि बाबा के शरीर पर आपक बस सोना-ही-सोना दिखना।
बाबा को लोग गोल्डन बाबा के नाम से संबोधित कर रहे हैं। हालांकि बाबा ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए अपना नाम एसके नारायण गिरि बताया है। बाबा के मुताबिक उन्होंने 6 करोड़ से अधिक रुपये का सोना अपने बदन पर डाल रखा है। एसके नारायण गिरि महराज निरंजनी अखाड़े से जुड़े हुए हैं। बाबा का कहना है उन्होंने 4 किलो सोना पहन रखा है। अखाड़े में आने वाले श्रद्धालुओं के बीच बाबा चर्चा का विषय बने हुए हैं।
सोने के कई आभूषण
गोल्डन बाबा ने आगे कहा कि उनकी उम्र 67 साल है और उनकी हर चीज साधना से जुड़ी हुई है। उनका यह सोना दिखावे के लिए नहीं है, बल्कि आध्यात्मिक जीवन और उनके गुरु को समर्पित श्रद्धा का रूप है। जानकारी दे दें कि बाबा ने सोने की घड़ी, कंगन, अंगूठी और यहां तक सोने की छड़ी तक रखी है। उनके छड़ी पर देवी-देवताओं के लॉकेट लगे हुए जो उनके मुताबिक, साधना का चिन्ह है। बाबा के मुताबिक, सोना साधना से जुड़ा हुआ है और उनके हर गहने में आध्यात्मिक शक्ति है।
दिल्ली में रहते हैं बाबा
बाबा अभी वर्तमान में दिल्ली में रहते हैं, जबकि मूलरूप से वह केरल के रहने वाले हैं। गोल्डन बाबा ने निरंजनी अखाड़े के अध्यक्ष रवींद्र पुरी महराज से दीक्षा ली है। बाबा धर्म के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय है। उनके मुताबिक, धर्म और शिक्षा को साथ लेकर समाज में बड़ा बदलाव लाया जा सकता है।