• राम जन्मभूमि में राम नवमी के अवसर पर 9 दिवसीय महोत्सव के रूप में मनाने के लिए बनाई गई योजना

अयोध्या : नवसंवत्सर और श्रीराम नवमी पर नौ दिवसीय विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसमें 84 कोसी परिक्रमा के अंतर्गत पड़ने वाले पांचों जनपदों के युवाओं को भी जोड़ा जाएगा। श्री राम जन्म महोत्सव के आयोजन को लेकर अयोध्या के प्रमुख साधन संतों व ट्रस्ट के सदस्यों की 11 सदस्य समिति बनाई गई है।

इस कार्यक्रम के संजोजक गोपालजी ने जानकारी दी कि नवरात्रि की पूर्व संध्या पर 21 मार्च को रामकोट की परिक्रमा से कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी, जो की सिद्ध पीठ मतगजेंद्र मंदिर से यात्रा निकलेगी और पुनः वहीं समाप्त होगी। 22 मार्च को सुबह 6 बजे से रामलला के लिए दौड़ और साइकिल रेस राम जन्मभूमि परिसर के बाहर होगी। 23 मार्च से कबड्डी, बॉलीबाल, खो-खो, कुश्ती, तलवार बाजी, सरयू के तट पर नौकायान रेस, तीरंदाजी की भी योजना बनाई जा रही है। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ अनिल मिश्र ने बताया कि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से कलश स्थापना से लेकर 9 दिनों तक आयोजन किया जाएगा।

श्री राम जन्मोत्सव मनाने के लिए हुई स्वीकृति
इस वर्ष ट्रस्ट के बीच अयोजन की स्वीकृति मिल चुकी है इसलिए इस रामनवमी के अवसर पर श्री रामजन्म महोत्सव के रूप में संपन्न करेगा। वही बताया कि कार्यक्रमों के माध्यम से आने वाले वर्षों में युवाओं के लिए प्रेरणा स्वरूप बने, और आसपास के लोग अयोध्या से जुड़ा अपने आपको महसूस करें। इसके लिए विभिन्न प्रकार के भारतीय खेलों का आयोजन किया जाएगा।

भजन संध्या स्थल पर होंगे कार्यक्रम
जिनके लिए दो प्रमुख स्थलों का भी चयन किया गया है। सांस्कृतिक कार्यक्रम राम की पैड़ी और विभिन्न खेलों के लिए भजन संध्या स्थल पर किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नृत्य संगीत, रामकथा, रामलीला का मंचन के साथ नुक्कड़ चौराहे पर छोटे-छोटे कथा लघु नाटिका का आयोजन के लिए आगे बढ़ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *