लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सदन में जमकर गरजे। सीएम ने कहा कि मैं एक सामान्य व्यक्ति हूं, सम्मानजनित व्यवहार करता हूं। ‘सबका साथ, सबका विकास’ की बात करता हूं। अखिलेश यादव पर हमलावर होते हुए सीएम योगी ने कहा अरे शर्म तो तुम्हे करनी चाहिए कि अपने बाप का सम्मान नहीं कर सके।
सीएम ने मुलायम सिंह के बयान का किया जिक्र
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, एक महिला राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान गो-बैक, गो-बैक के सदन में नारे लगाए गए। ये लोग कभी महिलाओँ का सम्मान नहीं कर सकते हैं। मुलायम सिंह के बयान का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि महिलाओं के प्रति इनकी सोच तब भी सामने आई थी जब लड़कों से गलती होती है, के बयान आए थे और स्टेट गेस्ट हाउस की घटना हुई।
CM योगी बोले, माफियाओं को मिट्टी में मिला दूंगा
सीएम योगी ने कहा कि मैं उत्तर प्रदेश में माफियाओं को मिट्टी में मिला दूंगा। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा के सहयोग से अतीक अहमद सांसद बना। मुख्यमंत्री ने उत्तरप्रदेश विधानसभा में अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस अतीक अहमद के खिलाफ पीड़ित परिवारों ने मुकदमा दर्ज कराया, वह समाजवादी पार्टी के द्वारा पोषित माफिया है। हम ऐसे माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे। योगी ने कहा कि सपा पेशेवर माफियाओं और अपराधियों की सरपरस्त हैं। इनके रग-रग में अपराध भरा हुआ है।