• महिला वर्ल्ड कप में इस बार दुनिया को एक नया चैंपियन मिलेगा, क्योंकि फाइनल में पहुंचने वाली भारतीय टीम और साउथ अफ्रीकी टीम दोनों ने अभी तक खिताब नहीं जीता है

दैनिक उजाला, स्पोर्ट्स डेस्क : महिला वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से शानदार अंदाज में धूल चटाई और टूर्नामेंट के फाइनल में एंट्री कर ली, जहां उसका सामना साउथ अफ्रीका से 2 नवंबर को होगा। यह मैच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में है। वहीं साउथ अफ्रीकी टीम की कमान लौरा वोल्वार्ट के हाथों में है।

साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 125 रनों से हराया था, तब टीम के लिए लौरा वोल्वार्ट ने धमाकेदार 169 रनों की पारी खेली थी। उनके दम पर ही अफ्रीकी टीम पहली बार महिला वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने में सफल रही। दूसरी तरफ भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में मजबूत ऑस्ट्रेलिया के सामने 339 रनों का टारगेट आसानी से चेज कर लिया। भारत के लिए जेमिमा रोड्रिगेज ने सधी हुई बल्लेबाजी की और उन्होंने 127 रनों की पारी खेली। उनके अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर के बल्ले से 89 रन निकले। अब 2 नवंबर को चाहे भारतीय टीम खिताब जीते या साउथ अफ्रीका विनर बने। दुनिया को महिला वर्ल्ड कप में एक नया चैंपियन मिलेगा। क्योंकि इन दोनों टीमों में से अभी तक किसी ने भी खिताब नहीं जीता है। ऐसे में जो भी टीम खिताब जीतेगी वह इतिहास रच देगी।

जेमिमा रोड्रिगेज की बल्लेबाजी से भारत को मिली जीत

भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 338 रनों का बड़ा स्कोर बनाया। टीम के लिए फोएबे लिचफील्ड ने शतक जड़ा और 119 रनों की पारी खेली। उनके अलावा एलिस पैरी और एश्ले गार्डनर ने अर्धशतक लगाए। इन प्लेयर्स की वजह से ही ऑस्ट्रेलियाई टीम बड़े स्कोर तक पहुंच पाई। इसके बाद भारत के लिए जेमिमा रोड्रिगेज ने बहुत ही सधी हुई बल्लेबाजी की और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। उन्होंने 134 गेंदों में कुल 127 रन बनाए। उनका कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अच्छा साथ निभाया और 89 रन बनाए। ऋचा घोष ने 26 रन बनाए। इन प्लेयर्स की वजह से ही टीम जीत दर्ज करने में सफल रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *