दैनिक उजाला, स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा वनडे मैच 9 विकेट से अपने नाम कर लिया। इस मैच में भारत के लिए गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीतने के लिए 237 रनों का टारगेट दिया था, जिसे भारत ने रोहित शर्मा के शतक की बदौलत आसानी से चेज कर लिया। अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद भारतीय टीम की अगली वनडे सीरीज साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने घर पर होगी।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ होगी वनडे सीरीज
साउथ अफ्रीकी टीम और भारतीय टीम के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज 30 नवंबर से शुरू होगी। इस सीरीज में ज्यादातर उन प्लेयर्स को मौका मिल सकता है, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में दमदार खेल दिखाया है। वहीं अब फैंस को रोहित-विराट साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में खेलते हुए नजर आएंगे।
रांची के मैदान पर खेला जाएगा पहला मुकाबला
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 30 नवंबर को रांची के मैदान पर खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा वनडे मुकाबला 3 दिसंबर को रायपुर में होगा। वहीं सीरीज का आखिरी और तीसरा मैच विशाखापट्टनम में 6 दिसंबर को खेला जाएगा। सभी मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होंगे और इन मैचों का टॉस आधे घंटे पहले होगा।
रोहित शर्मा ने किया बेहतरीन प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सुपरस्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने सीरीज में तीन मैच खेले, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक लगाया था। रोहित ने तीन मैचों में कुल 202 रन बनाए। दमदार खेल की वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला। तीसरे वनडे मैच में रोहित ने 125 गेंदों में कुल 121 रन बनाए, जिसमें 13 चौके और तीन छक्के शामिल रहे। उनकी वजह से ही भारतीय टीम आखिरी मुकाबला जीतने में सफल रही।
भारतीय टीम ने हारी सीरीज
भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में 7 विकेट से और दूसरे वनडे मैच में 2 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा था। आखिरी मैच में भारत ने दमदार खेल दिखाया और मैच 9 विकेट से जीत लिया। लेकिन टीम को सीरीज 1-2 से गंवानी पड़ी।

