दैनिक उजाला, स्पोर्ट्स डेस्क : टीम इंडिया अब विदेशी दौरे पर गई तो टीम बस से ही सफर करेगी। 45 या इससे दिन से ज्यादा का टूर हुआ तो परिवार और पत्नियां सिर्फ 14 दिन ही साथ रह पाएंगे, पूरे टूर के दौरान नहीं।

ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 3-1 हार के बाद BCCI ने कुछ नए नियम लागू किए हैं। इसका मकसद टीम के बीच बॉन्डिंग को बढ़ाना और खेल पर फोकस करना है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई में सालाना जनरल मीटिंग के दौरान BCCI ने इन फैसलों पर विचार किया है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कई सीनियर प्लेयर्स अपनी गाड़ी से सफर करते नजर आए थे और पूरे टूर पर विराट कोहली और केएल राहुल जैसे प्लेयर्स की फैमिली साथ थी।

रोहित शर्मा और उनकी पत्नी रितिका सजदेह की यह फोटो टी-20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल की है।

रोहित शर्मा और उनकी पत्नी रितिका सजदेह की यह फोटो टी-20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल की है।

विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा की यह फोटो पर्थ टेस्ट की है। साथ में जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना है।

विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा की यह फोटो पर्थ टेस्ट की है। साथ में जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना है।

टीम इंडिया के लिए नए बदलाव

  • दैनिक जागरण ने BCCI ऑफिस के एक अधिकारी के हवाले से बताया कि बोर्ड ने कोविड-19 के दौरान खत्म किए गए नियमों को फिर से लागू किया है।
  • पूरे टूर के दौरान परिवार और पत्नियां खिलाड़ियों के साथ सफर नहीं कर सकेंगी। खासतौर पर विदेशी दौरों पर ये नियम ज्यादा काम करेगा ताकि खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस पर असर न पड़े। 45 दिन से कम के टूर के लिए परिवार और पत्नियां 7 दिन साथ रह सकेंगी।
  • टीम की एकता को ध्यान में रखते हुए किसी भी प्लेयर को अपनी गाड़ी से सफर करने की इजाजत नहीं दी जाएगी, चाहे वो कितना भी बड़ा खिलाड़ी क्यों न हो।

गंभीर के मैनेजर पर लिया जाएगा एक्शन

कोच गौतम गंभीर के मैनेजर गौरव अरोड़ा टीम इंडिया के साथ ट्रैवल करते नजर आ रहे थे। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था। BCCI ने इसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया है। अब अरोड़ा को टीम होटल में नहीं रहने दिया जाएगा। वे VIP बॉक्स में भी नहीं बैठ पाएंगे। उन्हें टीम बस से सफर करने की भी इजाजत नहीं दी गई है।

कोच गौतम गंभीर ने मैनेजर गौरव अरोड़ा के साथ यह फोटो 19 अक्टूबर 2024 को उनके बर्थडे पर पोस्ट की थी है।

कोच गौतम गंभीर ने मैनेजर गौरव अरोड़ा के साथ यह फोटो 19 अक्टूबर 2024 को उनके बर्थडे पर पोस्ट की थी है।

सैलरी काटने का सुझाव, अभी फैसला नहीं

इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्र के हवाले से बताया कि AGM के दौरान सैलरी काटने का भी सुझाव रखा गया था। यानी अगर परफॉर्मेंस सही नहीं होती है तो प्लेयर की सैलरी में कटौती की जा सकती है। इसका मकसद खिलाड़ी को उसकी जिम्मेदारी से वाकिफ करना है। अभी इस पर फैसला नहीं किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner