दैनिक उजाला, स्पोर्ट्स डेस्क : चैंपियंस ट्रॉफी के 8वें मैच में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 8 रन से हरा दिया। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में इब्राहिम जादरान के 177 रन और अजमतुल्लाह ओमरजई के 5 विकेट के दम पर टीम ने इंग्लिश टीम को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। अफगानी टीम के 325 रन के जवाब में इंग्लैंड 317 रन पर ऑलआउट हो गया।
बुधवार को कई मोमेंट्स और रिकॉर्ड्स देखने को मिले। कप्तान हशमतुल्लाह अंपायर से टकरा गए। जादरान ने शतक लगाकर नमस्ते सेलिब्रेशन किया। इब्राहिम अफगानी टीम और चैंपियंस ट्रॉफी के हाईएस्ट इंडिविजुअल वनडे स्कोरर बने।
आर्चर को एक ओवर में 2 विकेट

जोफ्रा ने 10 ओवर में 64 रन देकर 3 विकेट लिए।
अफगानी पारी का 5वां ओवर डाल रहे जोफ्रा आर्चर ने एक ओवर में दो विकेट झटके। उन्होंने पहली बॉल पर रहमानुल्लाह गुरबाज (6 रन) को बोल्ड किया, जबकि 5वीं बॉल पर सेदिकुल्लाह अटल (4 रन) को LBW आउट किया।
मार्क वुड चोटिल हुए

मार्क वुड ने चोटिल होने के बावजूद 8 ओवर बॉलिंग की।
मार्क वुड अपनी ही बॉलिंग में फील्डिंग करते समय चोटिल हो गए। यहां ओवर की चौथी बॉल उन्होंने इब्राहिम जादरान को फेंकी। जादरान ने सामने की तरफ शॉट खेला और फील्डिंग करते समय वुड अपने दाहिने घुटने को चोटिल कर बैठे। टीम फिजियो मैदान पर आए और जांच की। हालांकि, वुड ने वापस बॉलिंग की और अपना ओवर पूरा किया।
हशमतुल्लाह अंपायर से टकराए

हशमतुल्लाह शहीदी रन दौड़ते समय अंपायर से टकरा गए। (फोटो-X)
23वें ओवर में अफगानी कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी रन लेते समय अंपायर से टकरा गए। लिविंगस्टन के ओवर की तीसरी बॉल पर शहीदी ने मिड ऑन की तरफ शॉट खेला और रन के लिए भागे। यहां अपनी पोजिशन की तरफ मूव कर रहे अंपायर रॉड टकर उनके रास्ते में आ गए और दोनों आपस में भिड़ गए, बाद में अंपायर ने उनसे माफी मांगी।
रिवर्स शॉट पर बोल्ड हुए शहीदी

कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी को आदिल रशीद ने बोल्ड किया।
आदिल रशीद ने 30वें ओवर में कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी को बोल्ड कर दिया। ओवर की तीसरी बॉल आदिल ने ऊपर की तरफ फेंकी। यहां शहीदी ने रिवर्स शॉट खेला, लेकिन बॉल मिस कर गए और बोल्ड हो गए। शहीदी 40 रन बनाकर आउट हुए।
जादरान ने शतक लगाकर नमस्ते सेलिब्रेशन किया

शतक के बाद जादरान का नमस्ते सेलिब्रेशन।
37वें ओवर में इब्राहिम जादरान ने सेंचुरी पूरी की। उन्होंने लिविंगस्टन के ओवर की तीसरी बॉल पर मिड ऑन की ओर सिंगल लेकर शतक पूरा किया। शतक लगाने के बाद उन्होंने ‘नमस्ते’ करके सेलिब्रेट भी किया। यह उनकी छठी वनडे सेंचुरी है।

इब्राहिम जादरान ने 177 रन की पारी खेली।
जोफ्रा की बॉल नबी के हेलमेट पर लगी

नबी के हेलमेट पर बॉल लगी। उन्होंने 24 बॉल पर 40 रन बनाए।
48वें ओवर में जोफ्रा आर्चर की बाउंसर मोहम्मद नबी के हेलमेट पर जा लगी। यहां ओवर की पांचवीं बॉल पर नबी पुल शॉट खेलने की कोशिश में मिस कर गए और बॉल उनके हेलमेट पर जा लगी। टीम फिजियो मैदान पर आए और नबी की जांच की।

अफगानी टीम के फिजियो नबी की जांच करते हुए।
शहीदी ने डकेट का कैच ड्रॉप किया

शहीदी ने जब कैच छोड़ा, तब डकेट 29 रन पर थे।
इंग्लिश पारी के 14वें ओवर में बेन डकेट को जीवनदान मिला। फजलहक फारूकी के ओवर की चौथी बॉल डकेट के बैट का बाहरी किनारा लेकर मिड ऑफ पर खड़े कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी के पास गई। उन्होंने आगे की तरफ डाइव लगाई, लेकिन कैच नहीं कर सके।
रिव्यू में डकेट आउट

बेन डकेट 38 रन बनाकर आउट हुए।
17वें ओवर में इंग्लैंड ने तीसरा विकेट गंवाया। यहां बेन डकेट 38 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें राशिद खान ने LBW आउट किया। अफगानी फील्डर्स की अपील फील्ड अंपायर ने नकार दी। ऐसे में कप्तान शहीदी ने रिव्यू लिया। इस पर थर्ड अंपायर ने डकेट को आउट करार दिया।
अब रिकॉर्ड्स…
फैक्ट्स…
- इब्राहिम जादरान ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 छक्के पूरे किए। 177 रन की पारी में उन्होंने 12 चौके और 6 छक्के लगाए।
- चैंपियंस ट्रॉफी के 10वें एडिशन में अब तक 11 शतक लग चुके हैं। यह टूर्नामेंट के किसी एक संस्करण में सबसे ज्यादा सेंचुरी का रिकॉर्ड है। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान को छोड़कर बाकी सभी टीम के किसी न किसी बल्लेबाज ने शतक लगाया है।
- ICC वनडे टूर्नामेंट्स में अफगानिस्तान के लिए इब्राहिम जादरान ही शतक लगा पाए हैं। उन्होंने 2023 वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 129 रन और कल इंग्लैंड के खिलाफ 177 रन बनाए।
इब्राहिम अफगानी टीम के हाईएस्ट इंडविजुअल स्कोरर
इब्राहिम जादरान अफगानिस्तान टीम के लिए वनडे में हाईएस्ट इंडिविजुअल स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने अपने ही रिकॉर्ड (162 रन) को तोड़ा। रहमानुल्लाह गुरबाज इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं, उन्होंने 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ 151 रन की पारी खेली थी।