दैनिक उजाला, स्पोर्ट्स डेस्क : चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत भारत ने जीत के साथ की है। दुबई में गुरुवार को टीम ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया। बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए 228 रन बनाए। भारत ने 46.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया।
भारत के लिए शुभमन गिल ने सेंचुरी लगाई। ICC टूर्नामेंट में यह उनका पहला ही शतक है। रोहित शर्मा ने 41, केएल राहुल ने 38 और विराट कोहली ने 22 रन बनाए। मोहम्मद शमी ने 5, हर्षित राणा ने 3 और अक्षर पटेल ने 2 विकेट लिए। बांग्लादेश से तौहीद हृदोय ने शतक लगाया।
शुभमन का 8वां शतक
46वें ओवर की दूसरी गेंद पर शुभमन गिल ने सिंगल लिया। इसी के साथ उन्होंने 8वीं वनडे सेंचुरी भी पूरी कर ली। शुभमन ने इंग्लैंड के खिलाफ पिछले वनडे में भी शतक लगाया था। वे पिछले 4 वनडे में 4 फिफ्टी प्लस स्कोर बना चुके हैं।
शुभमन अपना दूसरा ही ICC टूर्नामेंट खेल रहे हैं। उन्होंने इनमें पहला ही शतक लगाया। इससे पहले 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में वे सेंचुरी नहीं लगा सके थे।
केएल राहुल को जीवनदान, जाकिर अली से कैच छूटा
37वें ओवर में केएल राहुल को जीवनदान मिला। तस्कीन अहमद के इस ओवर में जाकिर अली से राहुल का कैच ड्रॉप हो गया। राहुल लेंथ बॉल पर बड़ा शॉट खेलना चाहते थे। बॉल स्क्वेयर लेग पर खड़े जाकिर अली के पास गई, लेकिन जाकिर कैच नहीं कर सके।