दैनिक उजाला, स्पोर्ट्स डेस्क : चैंपियंस ट्रॉफी के लिए BCCI ने शनिवार को टीम इंडिया का ऐलान कर दिया। टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के पास ही है, शुभमन गिल उपकप्तान होंगे। टीम में एक साल बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को मौका मिला है। शमी चोट की वजह से नवंबर, 2023 से टीम से बाहर थे।
वानखेड़े स्टेडियम में रोहित और सिलेक्टर अजित अगरकर ने 15 मेंबर्स स्क्वॉड की जानकारी दी। टीम में 4 ऑलराउंडर को जगह मिली है। इस पर रोहित ने मीडिया से कहा कि ऐसे ऑप्शन हमारे लिए अच्छे हैं, जो गेंद भी फेंक सकें और जरूरत पर बल्लेबाजी भी करें।
BCCI के नए नियमों पर सवाल हुआ तो रोहित ने कहा-
मैंने काफी क्रिकेट खेली है। व्हाइट बॉल, रेड बॉल से खेलता आया हूं। जहां तक घरेलू क्रिकेट की बात है तो मैं रणजी ट्रॉफी खेलूंगा।
चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच पाकिस्तान और यूएई के 4 शहरों में होगी है। इनमें लाहौर, कराची, रावलपिंडी और दुबई शामिल हैं। भारतीय टीम के सभी मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे। पाकिस्तान से भारत का मुकाबला दुबई में 23 फरवरी को होगा।


पाकिस्तान से मुकाबला 23 फरवरी को
भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। यह मुकाबला 20 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम का दूसरा मुकाबला 23 फरवरी को पाकिस्तान और तीसरा मुकाबला 2 मार्च को न्यूजीलैंड से होगा।
भारत को ग्रुप-ए में पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ रखा गया है। टूर्नामेंट के 2 सेमीफाइनल 4 और 5 मार्च को होंगे। वहीं, 9 मार्च को फाइनल खेला जाएगा।