दैनिक उजाला, स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टी-20 सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया है। कैनबरा में बारिश की वजह से 2 बार खेल रोकना पड़ा।

आखिरी बार जब खेल रोका गया था, तब तक भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9.4 ओवर में एक विकेट पर 97 रन बना लिए हैं। शुभमन गिल 39 और कप्तान सूर्यकुमार यादव 39 रन पर नाबाद रहे। अभिषेक शर्मा 19 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें नाथन एलिस ने टिम डेविस के हाथों कैच कराया।

इससे पहले टीम इंडिया को 3 वनडे की सीरीज में 1-2 की हार झेलनी पड़ी हैं, टीम ने सिडनी वनडे 9 विकेट से जीता था। इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने 121 और विराट कोहली ने 74 रनों की नाबाद पारियां खेली थीं।

प्लेइंग-11

भारत- अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।

ऑस्ट्रेलिया- मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मिचेल ओवेन, जोश फिलिप, मार्कस स्टोयनिस, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुह्नेमन, जोश हेजलवुड।

सूर्यकुमार यादव को जीवनदान, फिलिप से कैच छूटा

8वें ओवर में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को जीवनदान मिला। जेवियर बार्टलेट के ओवर की तीसरी बॉल पर जोश फिलिप से कैच ड्रॉप हो गया। यहां सूर्या 20 रन के स्कोर पर खेल रहे थे।

पावरप्ले में भारत का स्कोर 45/1, अभिषेक आउट

टॉस हारकर बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम ने अच्छी शुरुआत की है। टीम ने 5.2 ओवर में एक विकेट पर 45 रन बना डाले हैं। कप्तान सूर्यकुमार और शुभमन गिल नाबाद हैं, जबकि ओपनर अभिषेक शर्मा 19 रन बनाकर आउट हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *