दैनिक उजाला, स्पोर्ट्स डेस्क : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का चौथा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने टॉस जीता और पहले इंग्लैंड को बल्लेबाजी के लिए बुलाया।
इस मैच के शुरू होने से पहले गलती से भारतीय राष्ट्रगान बज गया। टॉस के बाद इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें राष्ट्रगान के लिए मैदान पर पहुंची। पहले इंग्लैंड का नेशनल एंथम बजा, इसके बाद ऑस्ट्रेलिया का नेशनल एंथम बजना था, उसकी जगह गलती से भारतीय राष्ट्रगान के 3 शब्द भारत भाग्य विधाता… संगीत के साथ प्ले हुए। इसके बाद तुरंत रोकर ऑस्ट्रेलिया का नेशनल एंथम बजाया गया।
पावरप्ले में इंग्लैंड ने 73 रन बनाए, 2 विकेट गिरा
मैच का पहला पावरप्ले मिलाजुला रहा। इंग्लैंड ने शुरुआती ओवर्स में 2 विकेट गंवा दिए थे। उसके बाद टीम ने पावरप्ले-1 में 73 रन बनाने में कामयाब हो गई। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बेन ड्वारशुइस ने फिल सॉल्ट और जैमी स्मिथ को पवेलियन की राह दिखाई।
भारत के मैच दुबई में खेले जाएंगे
ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 हाइब्रिड मॉडल में खेली जा रही है। पाकिस्तान की मेजबानी में टूर्नामेंट 19 फरवरी से शुरू होकर 9 मार्च तक चलेगा। भारत अपने सभी मैच दुबई में ही खेलेगा, टीम के ग्रुप में पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड भी हैं।
भारत अपना पहला मैच बांग्लादेश से जीत चुका है। दूसरा मुकाबला पाकिस्तान से रविवार को होगा। न्यूजीलैंड से 2 मार्च को टीम इंडिया भिड़ेगी।
दुबई में ही एक सेमीफाइनल भी खेला जाएगा। अगर भारत फाइनल में पहुंचा तो यह मैच भी दुबई में होगा। जबकि टूर्नामेंट के बाकी 10 मैच पाकिस्तान में होंगे।