दैनिक उजाला, स्पोर्ट्स डेस्क : भारत ने लगातार दूसरी बार विमेंस अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप जीत लिया है। भारतीय टीम ने फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराया। 2023 में हुए पहले टूर्नामेंट को भी भारत ने जीता था।

रविवार को कुआलालंपुर में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी और 20 ओवर में 82 रन ऑलआउट हो गई। जवाब में भारतीय टीम ने 11.2 ओवर में 1 विकेट पर 83 रन का टारगेट हासिल कर लिया। जी त्रिषा ने 33 बॉल पर 44 रन की पारी खेली। उन्होंने 3 विकेट भी झटके थे। त्रिषा प्लेयर ऑफ द फाइनल रहीं। उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया। त्रिषा ने अपना अवॉर्ड अपने पिता को समर्पित किया।

3 फोटो में विनिंग मोमेंट्स

सानिका चाल्के ने चौका लगाकर भारतीय टीम को 9 विकेट से जीता। भारत ने लगातार दूसरी बार यह टूर्नामेंट जीता है।

सानिका चाल्के ने चौका लगाकर भारतीय टीम को 9 विकेट से जीता। भारत ने लगातार दूसरी बार यह टूर्नामेंट जीता है।

जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में बैठी खिलाड़ियों ने मैदान की ओर दौड़ लगा दी।

जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में बैठी खिलाड़ियों ने मैदान की ओर दौड़ लगा दी।

जी त्रिषा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, अवॉर्ड पिता को डिडिकेट किया

जी त्रिषा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहीं। उन्होंने अपना अवॉर्ड पिता को डेडिकेट किया।

त्रिषा ने टूर्नामेंट में 309 रन बनाए और 7 विकेट झटके। वे टूर्नामेंट की टॉप स्कोरर भी रहीं।

प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट ट्रॉफी के साथ जी त्रिषा।

प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट ट्रॉफी के साथ जी त्रिषा।

जी त्रिषा ने नाबाद 44 रन की पारी खेली

भारतीय ओपनर जी त्रिषा 44 रन बनाकर नाबाद लौटीं। उन्होंने 33 बॉल की पारी में 8 चौके जमाए। सानिका चाल्के ने 22 बॉल पर नाबाद 26 रन बनाए।

त्रिषा ने अपनी पारी में 8 चौके लगाए।

त्रिषा ने अपनी पारी में 8 चौके लगाए।

साउथ अफ्रीकी कप्तान, कायला रेनेके

QuoteImage

भावुक हूं, टीम में बहुत सारी भावनाएं थीं, लेकिन जीत नहीं सके। हमने बहुत मेहनत की है। ट्रॉफी घर नहीं ले जा पाना मेरे लिए कठिन है। पहली बार फाइनल में पहुंचना हमारे लिया गर्व का पल था। वह स्पेशल था। क्रिकेट टीम गेम है, लेकिन हम उनके बिना नहीं कर सकते थे। यह 2027 में जोरदार वापसी के लिए प्रेरित करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner