- स्वास्थ्य सचिव ने सीएचसी व बंदी आयुष्मान आरोग्य मंदिर का औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान संतुष्ट नजर आई, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
दैनिक उजाला, बलदेव : केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव अचानक मथुरा पहुंची। यहां उन्होंने बलदेव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर, बंदी का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान भारत सरकार द्वारा जारी आयुष्मान योजना सहित विभिन्न जानकारी प्राप्त की। इस दौरान महिला रोग, दंत रोग, आपातकालीन चिकित्सा, नेत्र, लैब जांच आदि के संबंध में विभिन्न जानकारी प्राप्त की।

उन्होंने कहा कि जो भी आवश्यक सुविधाएं हैं, ग्रामीणों को अधिक से अधिक मिलनीं चाहिए। क्षयरोग टीवी पर विशेष रूप से निर्देश दिए कि सरकारी सुविधा सभी मरीजों को अधिक से अधिक प्रदान की जाए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कमियां मिलने पर सुधारने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
सीडीओ मनीष मीणा ने बंदी में सरकारी स्कूल, पंचायत घर, जल निगम योजना आयुष्मान आरोग्य मंदिर का निरीक्षण किया।
इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एके वर्मा, वीडियो नेहा रावत, सीएचसी प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विजेंद्र सिंह सिसोदिया, मानवेंद्र सिंह प्रधान आदि उपस्थित थे।