• UP Board ने परीक्षा सेंटर लिस्ट भी जारी कर दी है

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में यूपी बोर्ड की परीक्षाओं की तिथि की घोषणा हो गई है। 16 फरवरी से यूपी बोर्ड की परीक्षाओं का आरंभ हो जाएगा। ऐसे में माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी किया है। इसमें बताया गया है कि सुबह 8 से लेकर 11 बजकर 15 मिनट तक हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा चलेगी। वहीं, कुछ पेपर दूसरे पाली में होंगे, जिसका समय दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 5 बजकर 15 मिनट तक होगा।

कक्षा 10वीं का पहला पेपर हिंदी का होगा। वहीं, 12वीं क्लास वालों का पहला पेपर सैन्य विज्ञान का होगा। यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 16 फरवरी से शुरू होकर 4 मार्च तक चलेंगी। प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा संचालित की जाने वाली वर्ष 2023 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षाएं आगामी 16 फरवरी से प्रारंभ हो जाएंगी।

गुलाब देवी ने डेटशीट की जानकारी देने के साथ ही कहा कि छात्र एवं छात्राएं मन लगाकर और पूरी मेहनत से परीक्षा की तैयारी करें ताकि अच्छे नंबरों के साथ पास हों। साथ ही बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले समस्त छात्र-छात्राओं को परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं भी दीं।

सेंटर लिस्ट भी जारी
UP बोर्ड ने प्रत्येक जिले की सेंटर लिस्ट भी जारी कर दी है, लेकिन यह अभी फाइनल नहीं हुआ है किस स्टूडेंट कि परीक्षा किस परीक्षा केंद्र पर होगी, यह प्रवेश पत्र जारी होने के दौरान या उससे पहले भी बोर्ड जानकारी दे सकता है। जो भी परीक्षा केंद्र निर्धारित हुए हैं वह बोर्ड ने विभाग वेबसाइट पर जारी किये हैं। कौन कौन से कॉलेज परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं, नीचे दी लिंक पर जाकर पता किया जा सकता है।

https://upmsp.edu.in/CenterList.aspx

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *