चमोली : देवनगरी में इन दिनों भारी संकट मंडरा रहा है। जोशीमठ में हर गुजरते दिन के साथ भूमि धंसने के कारण मकानों में बड़ी बड़ी दरारें आ रही हैं। मकानों में रह रहे परिवारों को वहां से हटाकर सुरक्षित जगह पर पहुंचाया गया है। बताया जा रहा है कि अब तक अब तक 678 घरों में दरारें आ चुकी हैं। असुरक्षित हो चुके भवनों को गिराने का अभियान आज यानि मंगलवार से शुरू होगा। चमोली जिला प्रशासन ने मकानों का घर-घर जाकर सर्वेक्षण तेज कर दिया है। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्रालय की एक टीम आज जोशीमठ का दौरा करेगी।

इस बीच जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण चमोली ने जोशीमठ इलाके में हो रहे भूस्खलन को देखते हुए आपदा प्रबंधन से संबंधित बुलेटिन जारी किया है। बुलेटिन के मुताबिक, जोशीमठ टाउन इलाके में कुल 678 इमारतों में दरारें पड़ गई हैं। सुरक्षा कारणों से अब तक कुल 81 परिवारों को अस्थाई रूप से विस्थापित किया गया है।

आज दौरा करेगी केंद्रीय गृह मंत्रालय की टीम

केंद्रीय गृह मंत्रालय की एक टीम आज उत्तराखंड के चमोली में जोशीमठ का दौरा करेगी। जिला मजिस्ट्रेट हिमांशु खुराना ने इसके बारे में जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि जल शक्ति मंत्रालय की एक टीम यहां आई थी और केंद्रीय गृह मंत्रालय की एक टीम मंगलवार को जोशीमठ का दौरा करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *