नई दिल्ली : हिमाचल की जनता को हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने एक बड़ा झटका दिया। हिमाचल प्रदेश में अब डीजल महंगा बिकेगा। हिमाचल प्रदेश सरकार ने शनिवार देर रात डीजल 3 रुपए प्रति लीटर महंगा कर दिया है। पर साथ ही पेट्रोल के दामों में कमी कर दी है। कर एवं आबकारी विभाग ने डीजल पर लगने वाले वैट को शनिवार रात से बढ़ा दिया है। हिमाचल प्रदेश में डीजल पर प्रति लीटर 4.40 रुपए लगने वाले वैट को बढ़ाकर ₹7.40 कर दिया गया है। शिमला में डीजल 82.92 रुपए प्रति लीटर से अब 85.92 रुपए प्रति लीटर हो गया है। जबकि पेट्रोल 95.07 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
पेट्रोल पर लगभग 0.55 रुपए वैट कम
हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने मंत्रियों की शपथ से पहले जनता को महंगे डीजल का झटका दे दिया है। हिमाचल प्रदेश सरकार ने डीजल पर लगभग 3 रुपए वैट बढ़ाया (विभिन्न ईंधन स्टेशनों के अनुसार वृद्धि अलग-अलग होगी)। जबकि पेट्रोल पर लगभग 0.55 रुपए वैट कम किया गया है।
(अलग-अलग ईंधन स्टेशनों के अनुसार कमी अलग-अलग होगी।)