- महिला अधिकारिता विभाग के सौजन्य से हुआ सांस्कृतिक संध्या का आयोजन
झुंझुनू : ग्रामीण हाट आबूसर मे चल रहे दस दिवसीय शेखावाटी हस्तशिल्प एवं पर्यटन मेले में शनिवार शाम महिला अधिकारिता विभाग की ओर से सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में निवाई टोंक की लोक कला मंच की बालिकाओं ने राधा कृष्ण की रासलीला का मंचन किया जिसे देख दर्शक भाव विभोर हो गए और जमकर थिरके।
रासलीला देखने आसपास के गांव से भी हुजूम उमड़ पड़ा। दर्शक रासलीला देखते-देखते अपनी जगह थिरकने लगे।
इस दौरान उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक अभिषेक चोबदार, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद अनीस, जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु कुड़ी, एलडीएम रतन लाल वर्मा, जी एम् वर्मा, उमेश कसवा, राजेंद्र , राजन, अनुज कसवा, पवन कुलहरी, नीतू न्योला, उषा कुलहरी, पूजा पारिक्, सुनीता कुलहरी उपस्थित रहे।
मेले में रविवार को शाम 5:00 बजे से 7:00 बजे तक महिला अधिकारिता विभाग के सौजन्य से सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा।