• परिवहन मंत्री ने अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास के शिलान्यास समारोह में की शिरकत

झुंझुनूं : अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास के शिलान्यास समारोह में शिरकत करने आये परिवहन मंत्री बृजेंद्र सिंह ओला ने कहा कि राजस्थान सरकार अल्पसंख्यक समुदाय के उत्थान के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। विशेषकर शिक्षा के क्षेत्र में अल्पसंख्यक समुदाय के युवाओं को बेहतर मौका देने के लिए कई योजना संचालित कर रही है, जिसमें अल्पसंख्यक बालक -बालिका छात्रावास, आवासीय विद्यालय, मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना,  शैक्षिक ऋण दिए जा रहे हैं।

नगर परिषद सभापति नगमा बानो ने कहा कि छात्रावास से अल्पसंख्यक बच्चों को काफी फायदा होगा और छात्राएं अच्छी शिक्षा हासिल कर सकेंगी।

अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद अनीस ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि यहां पर अल्पसंख्यक बालिकाओं के लिए छात्रावास की बहुत बड़ी आवश्यकता थी। नगर परिषद सभापति नगमा बानो और परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला के प्रयासों से जमीन आवंटन हुई। केंद्र और राज्य सरकार की योजना के तहत अल्पसंख्यक छात्रावास की बिल्डिंग का निर्माण करवाया जा रहा है।

कार्यक्रम में महेंद्र झाझड़िया,  शहर काजी सफीउल्लाह सिद्दीकी तथा कमरुद्दीन शाह दरगाह के गद्दी नशीन एजाजनबी, पूर्व चेयरमैन तयब अली भी उपस्थित रहे।

 इस दौरान अल्पसंख्यक विभाग की कार्यक्रम अधिकारी नेहा झाझड़िया ने अतिथियों और कार्यक्रम में आए लोगों को धन्यवाद दिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *