- सीएम योगी ने कहा कि महाकुंभ आस्था का महापर्व है, जिसमें लाखों श्रद्धालु देश-विदेश से आकर त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाने के लिए उत्साहित रहते हैं
महाकुंभ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज महाकुंभ में आ रहे श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे यातायात और स्वच्छता व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि महाकुंभ आस्था का महापर्व है, जिसमें लाखों श्रद्धालु देश-विदेश से आकर त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाने के लिए उत्साहित रहते हैं। ऐसे में सभी की जिम्मेदारी बनती है कि वो अपना योगदान दें।
मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया कि वे अपने वाहनों को सड़कों पर खड़ा न करें और निर्धारित पार्किंग स्थलों का इस्तेमाल करें, जिससे न केवल यातायात व्यवस्था सुचारु रहेगी, बल्कि त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाने का भी सभी को सुगम अवसर मिल सके। उन्होंने कहा कि महाकुंभ एक अद्भुत अवसर है, जिसमें पूरी दुनिया की आस्था एक साथ एकत्रित होती है। हर व्यक्ति का सकारात्मक सहयोग इस आयोजन की सफलता को कई गुना बढ़ा सकता है।
सामूहिक जिम्मेदारी की अपील
मुख्यमंत्री ने महाकुंभ की स्वच्छता को लेकर भी अहम अपील की। उन्होंने संतों, आश्रमों और विभिन्न धार्मिक-सामाजिक संस्थाओं से अनुरोध किया कि वे भंडारे और प्रसाद वितरण की पवित्र व्यवस्था अनवरत जारी रखें, ताकि सभी श्रद्धालु इसका लाभ उठा सकें। उन्होंने यह भी कहा कि स्वच्छता बनाए रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है और यह तभी संभव है जब हर व्यक्ति स्वयं स्वच्छता का पालन करे और अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करे।