- यूपी के हाथरस में ननद की शादी के लिए रखी 50 लाख रुपए की ज्वैलरी पर भाभी ने हाथ साफ कर दिया
हाथरस: यूपी के हाथरस से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया। यहां एक घर में ननद की शादी के लिए 50 लाख रुपए की ज्वैलरी रखी थी। लेकिन भाभी ने इस ज्वैलरी पर हाथ साफ कर दिया और चोरी करके उन्हें अपने मायके भेज दिया। हालांकि ये मामला बहुत दिनों तक दबा नहीं रह सका और भाभी की पोल खुल गई।

मामला हाथरस जिले के हाथरस गेट कोतवाली क्षेत्र का है। यहां एक भाभी ने अपनी ननद से मनमुटाव के कारण, उसकी शादी के लिए रखे गए करीब 50 लाख रुपए के गहने चोरी कर लिए और फिर उन्हें अपने मायके भेज दिया। ननद की शादी इसी 11 नवंबर को होने वाली है। हालांकि भाभी की पोल खुल गई और पुलिस ने जेवर बरामद कर लिए हैं। अब इस मामले में पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है।
दरअसल पुलिस ने मंगलवार को बताया कि अकरम उर्फ कलुआ की बहन की शादी 11 नवंबर को होने वाली है। ऐसे में कलुआ ने बहन की शादी के लिए सोने के आइटम्स समेत करीब 50 लाख रुपए मूल्य के जेवरात घर में रखे थे। लेकिन 23 और 24 अक्टूबर की आधी रात ये गहने घर से गायब हो गए।
कलुआ को जब ये बात पता लगी तो उसके होश उड़ गए और उसने 24 अक्टूबर को पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। मामला SP चिरंजीव नाथ सिन्हा तक पहुंचा तो उन्होंने इस मामले में जांच के आदेश दिए। इसके बाद पुलिस एक्टिव हुई तो पता लगा कि कलुआ की पत्नी का अपनी ननद से मनमुटाव था। वह नहीं चाहती थी कि इतने मूल्य के गहने ननद की शादी में दिए जाएं।
इसके बाद कलुआ की पत्नी ने गहनों को चोरी किया और उन्हें अपने मायके भिजवा दिया। जब कलुआ को बाद में अपनी पत्नी पर शक हुआ तो उसने पूछताछ की। इसके बाद पत्नी ने चोरी की बात कबूली और पुलिस ने जेवर को बरामद कर लिया।
पत्नी को अभी नहीं बनाया आरोपी
पुलिस ने चोरी के मुकदमे में पत्नी को अभी आरोपी नहीं बनाया है। एसपी ने बताया कि वादी बहन की शादी और मामला पारिवारिक होने के कारण कोई कार्रवाई नहीं चाहता है। इसलिए विधिक राय के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
एसपी चिरंजीवनाथ सिन्हा ने बताया
वादी अकरम की पत्नी ने ही ननद से मनमुटाव के चलते जेवर अपने मायके भेज दिए थे, जिन्हें बरामद कर लिया गया है। वह नहीं चाहती थी ये जेवर ननद की शादी में दिए जाए।
एसपी ने बताया कि 24 अक्तूबर की सुबह अकरम उर्फ कलुआ ने चोरी की सूचना दी थी। लगभग 54 लाख रुपये के जेवर चोरी होने का दावा किया गया था। अकरम का कहना था कि पत्नी, भाभी व तीन बहनों का जेवर था, जो कि टांड़ पर रखे कनस्तर से चोरी हुआ है। पुलिस को कनस्तर छत पर मिले थे, जिनका ताला तोड़ा नहीं खोला गया था। चोरों के छत से नीचे आने की बात कही जा रही थी, लेकिन छानबीन में हर कहानी में झोल नजर आ रहा था।
एसपी ने बताया कि मौके पर की गई पूछताछ व टेक्निकल इनपुट से चोरी की घटना संदिग्ध लग रही थी और घर के ही किसी व्यक्ति पर शक था। पुलिस ने कड़ाई की तो अकरम ने सभी से पूछताछ की। पत्नी से भी पूछताछ की गई, जिसमें सच सामने आ गया। एसपी ने बताया कि अकरम की बहन की शादी 11 नवंबर को होनी है। शादी में काफी जेवर देने की बात चल रही थी। पत्नी नहीं चाहती थी कि इतना जेवर दिया जाए। इसलिए उसने सारा जेवर अपने मायके मथुरा पहुंचा दिया था। रविवार को पुलिस ने सारा जेवर बरामद कर लिया।

