• पाकिस्तान करीब 29 सालों बाद कोई आईसीसी टूर्नामेंट होस्ट कर रहा था, लेकिन महज 6 दिन के अंदर ही वह इस टूर्नामेंट से बाहर हो गया 

दैनिक उजाला, स्पोर्ट्स डेस्क : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पाकिस्तान पहले ही बाहर हो चुका है, लेकिन होस्ट होने के बावजूद भी अब फाइनल भी पाकिस्तान से बाहर ही खेला जाएगा। यह सिर्फ इसलिए मुमकिन हो पाया है, क्योंकि ने फाइनल में जगह बना ली है। क्योंकि आईसीसी के अनुसार, अगर भारत फाइनल में न पहुंचता तो फाइनल पाकिस्तान के ही लाहौर स्टेडियम में खेला जाता है।

लेकिन इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज करते हुए पाकिस्तान का पूरा गेम बिगाड़ दिया है। अपना क्रिकेट पाकिस्तानी टीम पहले ही खराब कर चुकी थी। लेकिन भारत ने उससे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल होस्ट करने का मौका भी छीन लिया। जिसके बाद इंटरनेट यूजर्स अब जमकर मीम्स बना रहे हैं और लोगों की तगड़ी मौज ले रहे हैं।

​अब तो तुम्हारा मजाक बनेगा…

टूर्नामेंट से बाहर होने और फाइनल होस्ट न कर पाने को लेकर यूजर्स पाकिस्तान की जमकर खिल्ली उड़ा रहे है।

बोल रहे फाइनल लाहौर में होगा…

​पाकिस्तान के खिलाफ मैच में कोहली का बल्ला जमकर बरसता है। मीमर ने कोहली और रोहित की बातचीत की कल्पना करते हुए एक शानदार मीम बनाया है। जिसे देखकर किसी को भी हंसी आ सकती है।

https://twitter.com/ViratTheLegend/status/1897023842222268719?t=KhhYDtkn-9kMZ2_ZgkRWbQ&s=19

2-4 मैच कराने दिए बहुत है…

​‘दंगल’ फिल्म के मीम टेम्पलेट का उपयोग करते हुए यूजर ने पाकिस्तान और जय शाह के बीच की बातचीत दिखाई है। जिसमें वह पाकिस्तान को 2-4 मैच होने दिए बहुत है।

​आकाश चोपड़ा के शब्द…

यह कोई मीम नहीं बल्कि भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के बाद कमेंटेटर आकाश चोपड़ा का ट्वीट है, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान मौज लेते हुए लिखा है कि दोस्त न पाकिस्तान में फाइनल होगा, न पाकिस्तान फाइनल में होगी। उनकी यह X पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner