• फेमस सिंगर राजवीर जवंदा की मौत परिवार और फैंस के लिए किसी शॉक से कम नहीं है, गंभीर सड़क हादसे के 11 दिन बाद सिंगर का निधन हो गया है

दैनिक उजाला, मनोरंजन डेस्क : लोकप्रिय पंजाबी गायक राजवीर जवंदा ने आज दुनिया को अलविदा कह दिया। सिर्फ 35 साल की उम्र में वो इस दुनिया को छोड़ गए। 27 सितंबर को वो गंभीर सड़क हादसे का शिकार हो गए थे, जिसके बाद उन्हें मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 11 दिनों तक मौत से जंग लड़ने के बाद आज यानी गुरुवार को सिंगर की मौत हो गई। उनके निधन से पूरी म्यूजिक इंडस्ट्री, परिवार और प्रशंसकों में शोक व्याप्त है। अब सवाल आता है कि सिंगर का एक्सीडेंट कैसे हुआ था और किन वजहों से उनकी मौत हो गई? जानने के लिए नीचे स्क्रोल करें।

दरअसल पूरा ममाला शुरू हुआ 27 सितंबर को जब राजवीर अपनी बाइक से शिमला की ओर जा रहे थे। बीच रास्ते में पिंजौर-नालागढ़ रोड पर अचानक उनका सामना दो सांड से हुआ, जो सड़क पर ही भिड़ गए और उनकी टक्कर के बीच राजवीर की बाइक का बैलेंस बिगड़ गया और वो खुद को बचाने के चक्कर में एक बोलेरो से टकरा गए। इस भिड़ंत में वो बुरी तरह घायल हो गए और उन्हें आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टर की टीम तुरंत ही उनके इलाज में जुट गई, लेकिन उन्हें बचाने में असफल साबित हुई।

यहां देखें पोस्ट

मोहाली के फोर्टिस अस्पताल के डॉक्टर्स ने उन्हें पहले दिन लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा। लगातार निगरानी और दवाएं देने के बाद भी उनके दिमाग में ऑक्सीजन की सप्लाई रुक गई और इसके चलते नर्वस सिस्टम भी फेल हो गया। कई दिनों की कोशिशों के बाद भी उनकी हालत में कोई सुधार देखने को नहीं मिल रहा था। बीते 10 दिनों में न उन्हें होश आया और न उनके शरीर में कोई हरकत देखने को मिली। ऐसे में डॉक्टर्स भी उम्मीद खो बैठे थे। बीते 4 दिनों से कोई हेल्थ बुलेटिन भी जारी नहीं किया गया था। हार्ट बीट को नियंत्रण में रखने की हर कोशिश के बाद भी आज उनकी मौत हो गई।

काफी पॉपुलर थे राजवीर

बता दें कि राजवीर जवंदा पंजाब में काफी फेमस थे। उनके गानों को सुनना लोग काफी पसंद करते थे। सिंगर के गाने कई लोगों की विशलिस्ट में हमेशा होते थे। राजवीर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव थे। वो एक बाइक राइडर भी थे और गाड़ियां चलाने का भी शॉक रखते थे। सिंगर की सोशल मीडिया पर बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है, इंस्टाग्राम पर उनके 2.4 मिलियन फॉलोअर्स और यूट्यूब चैनल पर 931K सब्सक्राइबर हैं। वह अपने फैन्स और फॉलोअर्स के साथ अपनी प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी अपडेट्स नियमित रूप से पोस्ट करते रहते थे।

राजवीर का करियर

राजवीर अपने हिट गानों से लोगों का दिल जीतते थे। उनके गानों के जरिए वो लोगों के बीच सदा के लिए जिंदा रहेंगे। उनके गानों की हिट लिस्ट में ‘सरदारी’, ‘जोर’, ‘कली जवंदे दी’, ‘रब करके’ और ‘मेरा दिल’ शामिल हैं। ‘सोहनी’, ‘तू दिसदा पैंदा’, ‘मोरनी’, ‘धीयां’, ‘खुश रह कर’, ‘जोगिया’, जैसे गानों के लिए भी उन्हें काफी पसंद किया गया। उनके गाने लाखों बार सुने जा चुके हैं और स्पॉटिफाई पर भी उनके करीब 5 लाख श्रोता जुड़े हैं। ‘जिंद जान’, ‘सूबेदार जोगिंदर सिंह’, ‘मिंदो तसीलदारनी’ और ‘काका जी’ जैसी पंजाबी फिल्मों में राजवीर एक्टिंग भी कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *