मथुरा : संत प्रेमानंद महाराज की एकांतिक वार्तालाप का टोकन देने के बहाने युवती से रेप करने का मामला सामने आया है। युवक ने युवती को आगरा से वृंदावन बुलाया। फिर होटल में रूम दिखाने ले गया। होटल में युवती की कॉफी में नशीला पदार्थ मिला दिया।
इसके बाद युवती से रेप किया और उसका वीडियो बना लिया। घटना 12 सितंबर की है। इसके बाद युवक युवती को वीडियो के आधार पर ब्लैकमेल करने लगा। परेशान होकर 9 अक्टूबर को युवती ने वृंदावन कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने 11 अक्टूबर (शनिवार) को युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
इंस्टाग्राम पर टोकन देने के बहाने शुरू हुई बातचीत
युवती ने पुलिस को बताया- मेरे इंस्टाग्राम पर सुंदरम राजपूत की तरफ से 21 अगस्त को मैसेज आया था। मैंने उससे टोकन अरेंज करने के लिए कहा। इसके बाद सुंदरम ने 12 सितंबर को मेरे वॉट्सऐप पर मैसेज भेजा। इसमें लिखा था- टोकन आ गया है।
मुझे सुबह साढ़े 4 बजे का समय दिया गया युवती ने बताया- सुंदरम ने मैसेज किया कि टोकन के हिसाब से सुबह 4:30 बजे का समय है। इसके बाद मैं अपने भाई के साथ कार से प्रेम मंदिर तक आ गई। वहां सुंदरम मुझे बुलेट बाइक पर मिला। उसने मुझसे कहा कि आगे गाड़ी नहीं जा पाएगी। इसके बाद मैं सुंदरम के साथ बाइक पर होटल राधा-कृष्ण धाम पहुंची। सुंदरम इस होटल में केयर टेकर का काम करता है।

युवती अपने भाई के साथ कार से प्रेम मंदिर तक आई।
कॉफी में नशीला पदार्थ मिलाकर मुझे पिलाया
युवती ने बताया- सुंदरम मुझे होटल के कमरे में ले गया और पीने के लिए कॉफी दी। मुझे नहीं पता था कि उसमें नशीला पदार्थ मिला है।
एक महीने से ब्लैकमेल कर रहा था
युवती ने बताया- इसके बाद सुंदरम मुझे फोटो-वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करता रहा। दोबारा उसने फिर मुझे आगरा के होटल वैभव पैलेस में जबरदस्ती बुलाया। वहां भी मेरे साथ रेप किया। इसके बाद 2 बार उसने दबाव बनाकर फिर से रेप किया। मुझसे कहा कि जैसा कहूं, वैसा कर। नहीं तो फोटो-वीडियो वायरल कर दूंगा।
युवती की शिकायत पर वृंदावन पुलिस ने 9 अक्टूबर को मुकदमा दर्ज कर लिया। सीओ सदर संदीप सिंह ने बताया- शनिवार देर शाम आरोपी सुंदरम राजपूत को देवरहा बाबा घाट रोड पास से गिरफ्तार कर लिया गया। उसको जेल भेजा गया है।

