आगरा : आगरा में एक शख्स ने फिल्मी स्टाइल में खून से लड़की की मांग भर दी। शुक्रवार रात हुई इस घटना का वीडियो भी सामने आ गया है। दरअसल, पिनाहट कस्बे में एक युवक जबरदस्ती युवती को घर में खींच ले गया। फिर उसने अपनी कलाई काटी और खून से उसकी मांग भर दी। शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। सवाल किए तो जवाब मिला- मेरी बीवी है। फिर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

हंगामे के बाद लोगों ने आरोपी को घेर लिया। इस दौरान उनके बीच हाथापाई भी हुई।

हंगामे के बाद लोगों ने आरोपी को घेर लिया। इस दौरान उनके बीच हाथापाई भी हुई।

वीडियो में आरोपी युवती के साथ बहस करते दिखाई दे रहा है।

वीडियो में आरोपी युवती के साथ बहस करते दिखाई दे रहा है।

वीडियो में आरोपी जबरन लड़की की मांग खून से भरते हुए दिखाई दे रहा है।

वीडियो में आरोपी जबरन लड़की की मांग खून से भरते हुए दिखाई दे रहा है।

वीडियो में क्या?

वीडियो में नशे में धुत युवक भीड़ के बीच खड़ा है। एक महिला उससे कहती है कि सुबह तुम्हारी शादी करा देंगे। युवक कहता है कि अभी कराओ। एक युवक पूछता है कि ये तुम्हारी कौन लगती है। युवक कहता है कि वो मेरी पत्नी है। आओ तुम्हारे सामने उसकी मांग भरूं। फिर वो लोगों को लेकर युवती के घर पर पहुंच जाता है।

वो जबरन युवती के घर में घुसता है और उसे हाथ पकड़कर बाहर निकाल लाता है। तभी एक व्यक्ति आता है जो युवक को पीटने लगता है। युवती भी विरोध करती है। इसके बाद युवती के परिजन दोनों को धक्का देकर निकाल देते हैं। युवक इसके बाद भी नहीं मानता। वो खून से युवती की मांग भर देता है।

युवती को लेकर वहां से चला जाता है। इसके बाद युवती के परिजनों ने पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ लिया है। बताया गया है कि युवक-युवती के बीच पहले से प्रेम संबंध हैं। दोनों पहले भी घर से जा चुके हैं।

डीसीपी सैयद अली अब्बास ने बताया-

QuoteImage

पकड़े गए आरोपी का नाम जावेद है। वह कागारोल का रहने वाला है, युवती की मां की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *