दैनिक उजाला, आगरा : आगरा के नवागत मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह ने सोमवार को मंडलायुक्त कार्यालय पहुंचकर चार्ज संभाल लिया। इस दौरान उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं गिनाईं। उन्होंने कहा कि पर्यटन नगरी के तौर पर आगरा में पर्यटकों की सहूलियत व सुरक्षा व्यवस्था पर ध्यान दिया जाएगा।
नवागत मंडलायुक्त ने कहा कि मंडल में 4 जिले आते हैं। जिसमें से दो जिले आगरा और मथुरा में वह पहले भी कार्यरत रह चुके हैं, तो बखूबी यहां की समस्याओं को जानते हैं। पर्यटन नगरी के तौर पर आगरा को और डेवलप करना प्राथमिकता में रहेगा।
विकास कार्यों को गति दिलाई जाएगी
चार्ज संभालने के बाद प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को भी गति दिलाना उनकी प्राथमिकता में शामिल होगा। नवागत मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया है कि शासन की मंशानुरूप सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन कराया जाएगा। साथ ही स्वास्थ्य, शिक्षा और औद्योगिक विकास के साथ-साथ विकास कार्यों को गति दी जाएगी।

मंडलायुक्त कार्यालय पहुंचे नगवागत मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह।
इन पर भी दिया जाएगा ध्यान
उन्होंने बताया है कि प्रशासनिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए जनहित के विकास कार्यों एवं निर्माणाधीन परियोजनाओं को समय से पूरा कराएंगे। यदि कहीं अन्तर्विभागीय समन्वय की कमी महसूस होगी तो उसे दूर कराया जाएगा। इसके अलावा किसानों से जुड़े मामलों का हरसंभव हल खोजा जाएगा। साथ ही यातायात व्यवस्था, शुद्ध पेयजल, जलभराव, यातायात के नियमों का पालन कराने, साफ-सफाई समेत अन्य मामलों पर भी काम किया जाएगा।
रितु माहेश्वरी का ट्रांसफर
बता दें कि आईएएस रितु माहेश्वरी के ट्रांसफर के बाद मथुरा के डीएम रहे आईएएस शैलेंद्र कुमार सिंह को आगरा का नया मंडलायुक्त बनाया गया है। वहीं रितु माहेश्वरी को चिकित्सा शिक्षा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। मंडलायुक्त के रूप में आईएएस शैलेंद्र कुमार सिंह की यह पहली पोस्टिंग है।