• विद्युत विभाग के अधिकारियों की लापरवाही ब्रजराज बलदाऊ की नगरी पर भारी
  • नगर की करोड़ों रुपये से केबल बदल गयीं, लेकिन मात्र सी बारिश यानि बूदें पड़ने पर भी घंटों अंधेरे में रहती है बलदेव नगरी

दैनिक उजाला, बलदेव : भगवान श्रीकृष्ण के बड़े भाई बलदाऊ की नगरी बलदेव विद्युत विभाग के अधिकारियों की लापरवाही झेल रहा है। मात्र सी बारिश में घंटों बिजली का गुल रहना करोड़ों रुपये का केबल कन्वर्जन शोपीस दिखाई देता है। इससे जाहिर होता है कि अधिकारियों ने उस दौरान से लेकर अभी तक निरीक्षण तक नहीं किया कि आखिर कमी कहां है।

पिछले वर्ष 2024 से बलदेव कस्बा में अब तक केबल बदली गयीं। खम्बे भी नए लगाए गए। जहां जरूरत नहीं थी वहां नई केबल डाली गई। जहां जरूरत थी नई केबल और खम्बे बदलने की वहां कोई कार्य नजर नहीं आया। स्थिति ये रही कि करोड़ों रुपये का केबल कन्वर्जन का कार्य अब शोपीस दिखाई देता है। कारण मात्र सी बारिश में यानि बूदें पड़ने पर भी घंटों बिजली का गुल रहना। अगर विद्युत अधिकारियों को ऐसी स्थिति देखनी है तो मात्र सी बारिश के दौरान ही बलदेव कस्बा का रात्रि में निरीक्षण करना होगा।

मात्र सी बारिश के दौरान घंटों बिजली गुल रहने के कारण समूचा कस्बा अंधेरे में डूब जाता है। ऐसी कोई जगह नहीं जहां सड़कों पर लाइट की कोई व्यवस्था हो। यह भी विदित है कि बलदेव की नगरी दाऊजी दर्शन के लिए देश के कोने कोने से तथा विदेशों से भी श्रद्धालु आते हैं, लेकिन जब वह यहां ठहरते हैं तो अंधेरे में विद्युत व्यवस्था को कोसते नजर आते हैं।

बलदेव विकास समिति अध्यक्ष ज्ञानेंद्र पांडेय कहते हैं योगी सरकार ने विद्युत व्यवस्था को सुधारने के लिए करोड़ों खर्च कर दिए, लेकिन विद्युत विभाग के चीफ इंजीनियर, एसई ने आज तक व्यवस्थाओं पर नजर तक नहीं डाली की आखिर कमी कहां है, जिससे मात्र सी बारिश में घंटों बिजली गुल रहती है और बलदेव अंधेरे में डूब जाता है।

नगर निवासी सुधीर अग्रवाल कहते हैं कि कइयों बार जिले के विद्युत विभाग के चीफ इंजीनियर को केबल कन्वर्जन के दौरान लापरवाही की शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अभी तक किसी ने झांककर तक नहीं देखा। यह सरकारी धन का दुरुपयोग तो है ही बल्कि बलदेव कस्बा वासियों के लिए भी अन्याय है।

बलदेव नगर के निवासी गोपाल पांडेय, करन प्रजापति, पंकज, राम, मुकुट पांडेय, श्रीकांत पांडेय, उमेश पांडेय, सुजीत वर्मा, अरुण, सरवन पांडेय आदि ने दक्षिणांचल एमडी से कार्यवाही की मांग की है।

शनिवार रात्रि 8 बजे मात्र सी बूदों के दौरान गुल हुई बिजली

शनिवार की रात्रि करीब 8 बजे से कस्बा में बूंदा बांदी यानी मात्र हल्की सी बारिश क्या हुई कि बिजली गुल हो गयी। रात्रि 10 बजे करीब तक खबर लिखे जाने तक बिजली नहीं थी। कस्बा का हर मार्ग अंधेरे में डूबा था। सड़कों पर अंधेरा होने के कारण असमाजिक तत्व सक्रिय होने की आशंका रहती है।

जब स्थिति ऐसी रखनी तो करोड़ों खर्च क्यों?

योगी सरकार ने बलदेव वासियों को विद्युत कटौती से राहत के लिए करोड़ों का केबल कन्वर्जन की सौगात दी, लेकिन विद्युत अधिकारियों ने इसे आईना दिखाया। जब घंटों मात्र सी बारिश के दौरान भी विद्युत कटौती रखनी थी तो करोड़ों खर्च क्यों? इससे बेहतर स्थिति तो बलदेव वासी पहले की बयां कर रहे हैं। बलदेव वासियों का कहना है कि आये दिन दो से तीन दिन बिजली गुल वर्ष 2024 में भीषण गर्मी के दौरान रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner