दैनिक उजाला, संवाद बांदा : बबेरू ग्रामीण क्षेत्र की गौशालाओं में बांदा जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल के द्वारा गौशालाओं का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान गौशाला में जो भी कमियां पाई गई उसे तत्काल प्रभाव से पूरे करने के सख्त दिशा निर्देश अधीनस्थों को दिए गए।
अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल ने कहा कि गौशालाओं में अगर किसी भी प्रकार की कोई कमियां पाई जाती हैं, तो बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। गौवंश की सेवा में कोई कमी न रह पाए यह सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि यदि गोवंशों के साथ किसी भी प्रकार की समस्या हुई या कोई कमियां पाई गई, तो गौशाला में जिम्मेदारो पर कार्रवाई की जाएगी।