दैनिक उजाला, स्पोर्ट्स डेस्क : वनडे वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी हो गया है। ICC ने मंगलवार को मुंबई में एक मीडिया ब्रीफ कर वर्ल्ड कप शेड्यूल का ऐलान किया। इस इवेंट में BCCI सचिव जय शाह और श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन इवेंट में पहुंच चुके हैं।
46 दिन तक चलने वाले इस क्रिकेट महाकुंभ की शुरुआत 5 अक्टूबर को अहमदाबाद में इंग्लैंड-न्यूजीलैंड मुकाबले से होगी, जबकि फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके अलावा, एशिया के सबसे बड़े प्रतिद्वांदी भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।
इस विश्व कप में कुल 10 टीमें भाग लेंगी। आठ टीमें पहले ही इस टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं और बाकी दो स्थानों के लिए जिम्बाब्वे में क्वालिफायर राउंड खेला जा रहा है, जिसमें सुपर सिक्स में छह टीमें पहुंच चुकी हैं। इनमें से दो टीमें भारत में होने वाले विश्व कप के मुख्य राउंड में भाग लेंगी। फिलाहल शुरुआती दो विश्व कप जीतने वाली वेस्टइंडीज की टीम इस विश्व कप से बाहर होने की कगार पर है। श्रीलंका और जिम्बाब्वे के मुख्य दौर में खेलने की संभावना सबसे ज्यादा है। नौ जुलाई को विश्व में शामिल होने वाली बाकी दो टीमों का भी फैसला हो जाएगा।

इस विश्व कप में सभी टीमें बाकी नौ टीमों के साथ राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेलेंगी। इनमें से अंक तालिका में शुरुआती चार स्थान पर रहने वाली टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी और यहां जीतने वाली टीमें फाइनल में भिडे़ंगी।
भारतीय टीम का वर्ल्ड कप 2023 में कार्यक्रम इस प्रकार है:
- 8 अक्टूबर, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – चेन्नई
- 11 अक्टूबर, भारत बनाम अफगानिस्तान – दिल्ली
- 15 अक्टूबर, भारत बनाम पाकिस्तान – अहमदाबाद
- 19 अक्टूबर, भारत बनाम बांग्लादेश – पुणे
- 22 अक्टूबर, भारत बनाम न्यूजीलैंड – धर्मशाला
- 29 अक्टूबर, भारत बनाम इंग्लैंड – लखनऊ
- 2 नवंबर, भारत बनाम क्वालीफायर – मुंबई
- 5 नवंबर, भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका – कोलकाता
- 11 नवंबर, भारत बनाम क्वालीफायर – बेंगलुरु