दैनिक उजाला, स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की तरफ से शुक्रवार को ही वेस्टइंडीज के दौरे पर टेस्ट और वनडे सीरीज खेलने वाली टीम का ऐलान किया गया है। इन दोनों में से किसी भी टीम में सूर्यकुमार यादव और चेतेश्वर पुजारा को शामिल नहीं किया गया है। लेकिन, अब दोनों को अचानक दिलीप ट्रॉफी के लिए वेस्ट जोन की टीम में शामिल कर लिया गया है। दरअसल, पहले वेस्ट जोन की टीम में ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल शामिल थे, लेकिन इन दोनों ही खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज के दौरे के लिए टीम इंडिया में जगह दी गई है। अब ये दोनों जल्द ही टीम इंडिया के साथ वेस्टइंडीज के लिए रवाना होंगे।
बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया में स्टैंडबाई प्लेयर के रूप में शामिल थे, लेकिन वेस्टइंडीज के दौरे के लिए चुनी गई टेस्ट और वनडे टीम से उन्हें बाहर कर दिया गया है। इसी वजह से उन्हें दिलीप ट्रॉफी के लिए वेस्ट जोन टीम में चुना गया है। उन्होंने इस टूर्नामेंट को खेलने पर भी अपनी सहमति दे दी है। इस टीम में चेतेश्वर पुजारा को भी मौका दिया गया है। पुजारा और सूर्या ने ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल की जगह ली है।
28 जून से 16 जुलाई तक होगा आयोजन
बता दें कि दिलीप ट्रॉफी की शुरुआत 28 जून से होने जा रही है। इस बार दिलीप ट्रॉफी में कुल 6 टीमें भागीदारी करेंगी। फाइनल मुकाबला 12 से 16 जुलाई तक होगा। वेस्ट जोन की अगुवाई प्रियांक पांचाल करेंगे। इस टीम में पृथ्वी शॉ और सरफराज खान को भी शामिल हैं।