स्पोर्ट्स डेस्क, दैनिक उजाला : चीन में आयोजित होने वाले 19वें एशियन गेम्स में इस बार क्रिकेट खेला जाएगा। इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है। BCCI द्वारा घोषित इस 15 सदस्यीय टीम में युवाओं को मौका दिया गया है और इसकी कप्तानी सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को सौंपी गई है।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ियों को इस टीम में चुना गया है। आईपीएल 2023 में अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से दुनिया में नाम करने वाले युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह को चयनकर्ताओं ने इस टीम में मौका दिया है। वेस्टइंडीज दौरे के लिए रिंकू का चयन नहीं किया गया था। जिसके बाद चयनकर्ताओं को ट्रोल्स का सामना करना पड़ा था। उनके अलावा यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा , प्रभसिमरन और जीतेश शर्मा भी इस टीम का हिस्सा हैं।
भारत की इस टीम में तेज गेंदबाज के तौर पर अर्शदीप सिंह के अलावा मुकेश कुमार, आवेश खान, शिवम मावी को शामिल किया गया है। इस टीम में स्पिनर के तौर रवि बिश्नोई और शहबाज अहमद को शामिल किया गया है। वहीं वाशिंगटन सुंदर ऑलराउंडर खिलाड़ी के रूप में शामिल किए गए हैं। एशियन गेम्स में क्रिकेट के इवेंट मुकाबले 28 सितंबर से 8 अक्टूबर तक टी20 फॉर्मेट में खेले जायेंगे।