- बसंत पंचमी पर दाऊजी महाराज को लगाया अबीर गुलाल
दैनिक उजाला, बलदेव : मथुरा के बलदेव में श्री दाऊजी महाराज मंदिर में बसंत पंचमी पर होली का डांडा गढ़ने के साथ ही बलदेव की प्रसिद्ध 45 दिवसीय होली महोत्सव का शुभारंभ हुआ।
श्री दाऊजी को विशेष रूप से श्रृंगार धारण कराया, विभिन्न गुलाल लगाये। मंदिर में गुलाल की वर्षा होने से श्रद्धालु धन्य हो गये।
श्री दाऊजी मंदिर को फूलों से सजाया गया। श्री दाऊजी के दर्शनों को भीड़ सुबह से शाम तक जारी रहीं। विशेष समाज गायन से होली महोत्सव की शुरुआत हुई। गुलाल की वर्षा में होली की मस्ती दिखाई दी। श्रद्धालुओं पर गुलाल पड़ने से धन्य हो गये।

मंदिर के पुजारी रामनिवास शर्मा व बंटी पुजारी ने जानकारी दी शाम को बसंत पंचमी पर सरसों के पौधौं को एकत्रित कर विधिवत रूप से होली का डांडा गाढ़ा गया, इसी के साथ बलदेव में 45 दिवसीय होली महोत्सव का शुभारंभ हुआ। 15 मार्च को दाऊजी का विश्व प्रसिद्ध हुरंगा है, जिसे देखने भारी भीड़ जमा होगी।