नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की झुग्गी बस्ती से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि हम शकुर बस्ती के रेलवे कैम्प के सामने खड़े हैं। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे इनका प्यार झुग्गी वालों के लिए बढ़ रहा है। बीजेपी के लोग झुग्गी वालो को कीड़े-मकोड़े समझते हैं। इन्हें झुग्गी वालों से प्यार नहीं हैं। कल अमित शाह ने मेरे खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया। ऐसे शब्द जिससे किसी को भी शर्म आ जाए।

‘5 साल में सभी झुग्गियां तोड़ देगी बीजेपी’

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि ये (BJP) लोग कहते हैं कि ‘जहां झुग्गी वहां मकान’, लेकिन किसका मकान ये नहीं बताया। ये झुग्गियों में अपने दोस्तों के मकान बनाना चाहते हैं। इनका दोस्त कौन है, सब जानते हैं। इसका मतलब है कि जहां झुग्गी वहां उनके बिल्डर दोस्तों के मकान। केजरीवाल ने कहा कि दस साल में इन्होंने सिर्फ 4700 मकान बनाए हैं, जो कि बहुत कम है। यही हाल रहा तो एक हजार साल लगेंगे पूरे मकान बनाने में। ये लोग मकान बनाना ही नहीं चाहते हैं। अगले 5 सालों में सभी झुग्गियों को तोड़ देंगे और लोगों को सड़क पर ला देंगे। 

केजरीवाल ने आगे कहा कि ये झुग्गी वाले आज यहां हैं, क्योंकि केजरीवाल है। अगर मैं नहीं होता तो दस साल पहले ही इन झुग्गियों को तोड़ दिया गया होता। बीजेपी वालों को किसी के जान की परवाह नहीं है। इन्हें सिर्फ अपने पैसे वाले दोस्तों की परवाह है। दिल्ली की हर झुग्गी को तोड़ने की प्लानिंग करके बैठे हैं ये लोग, एक साल के भीतर सारी झुग्गियां तोड़ देंगे। एक-एक झुग्गी के इन्होंने प्रोजेक्ट बना रखे हैं, किसी को नहीं छोड़ने वाले। मैं झुग्गी वालों से कहना चाहता हूं, अगर बीजेपी को वोट दिया तो ये अपनी आत्महत्या का लेटर साइन करने जैसा हैं।

‘झुग्गी वालों को वापस उसी जगह पर बसा दें’

अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि आज मैं अमित शाह को चैलेंज करने वाला हूं। अमित शाह जी ने दस सालों में जितनी झुग्गी वालों को उजाड़ा है, जिनते भी झुग्गी वालों के केस कोर्ट में हैं, उनको 24 घंटे के अंदर वापस लो। कोर्ट के अंदर एफिडेविट फाइल कर दो कि जितनी झुग्गियां तोड़ी हैं, उनको वापस बसाएंगे। अगर आप ने जिन-जिन लोगों उजाड़ा था, उन्हें उसी जमीन पर वापस बसा दोगे तो केजरीवाल चुनाव नहीं लड़ेगा। अगर वापस नहीं बसा पाए तो केजरीवाल चुनाव लड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner