नई दिल्ली : दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) वीके सक्सेना और आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार के बीच पैदा हुई खाई लगातार बढ़ती ही जा रही है। बीते दिन शुक्रवार को दिल्ली की सरकारी स्कूलों पर LG के द्वारा की गई टिप्पणी का मनीष सिसोदिया ने तीन पन्नों की चिट्ठी के जरिए जवाब दिया। जिसको ट्वीटर पर शेयर करते हुए सिसोदिया ने लिखा कि “LG साहब ने कल एक पत्र में दिल्ली के शिक्षा विभाग पर कई झूठे आरोप लगाये थे।
मैंने उनके पत्र का जवाब देते हुए अनुरोध किया है शिक्षकों के काम का मखौल न उड़ायें। दिल्ली के शिक्षकों ने कमाल करके दिखाया है। मैंने LG साहब से यह भी अनुरोध किया है कि संविधान में आपकी ज़िम्मेदारी क़ानून व्यवस्था ठीक करना है। आप कानून व्यवस्था ठीक कीजिए और हमें शिक्षा व्यवस्था ठीक करने दीजिए।” इसी ट्वीट पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कमेंट करते हुए कहा कि “दिल्ली के टीचर्स, स्टूडेंट्स और उनके पेरेंट्स ने मिलकर पिछले सात सालों में कड़ी मेहनत करके शिक्षा व्यवस्था को सुधारा है। एलजी साहब को उनका अपमान करने की बजाय उनका हौसला बढ़ाना चाहिए।”