नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने उच्च सुरक्षा पंजीकरण प्लेट ( high security registration plate-HSRP) को दिसंबर 2018 में एक अधिसूचना के तहत जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि 1 अप्रैल, 2019 के बाद बनने वाले या रजिस्टर्ड वाणिज्यिक और गैर-वाणिज्यिक वाहनों पर HSRP को लगाना जरूरी है। अब नोएडा की ट्रैफिक पुलिस इस मामले में एक्टिव मोड में नजर आ रही है और जिन गाड़ियों पर इस तरह की नंबर प्लेट नहीं हैं, उन पर जुर्माना लगाया जा रहा है।
बगैर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (एचएसआरपी) के चल रहे वाहनों का चालान ट्रैफिक पुलिस ने शुरू कर दिया है। वहीं, ट्रैफिक पुलिस ने पहले दिन पुलिस ने अभियान चलाकर 450 वाहनों वाहनों का चालान किया। डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि सेक्टर-62 माडल टाउन गोल चक्कर सहित पूरे जिले में पुरानी नंबर प्लेट लगे वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया गया है। जिन लोगों ने एचएसआरपी के लिए आवेदन किया और उनके पास आनलाइन बुकिंग की रसीद है, उनका चालान नहीं हुआ।
नोएडा के अधिकारियों के मुताबिक यह अभियान अभी जारी रहेगा। जिले में अभी भी करीब दो लाख वाहन ऐसे हैं जिन पर हाई सिक्यॉरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) नहीं लगी है। इसे लगाने की अंतिम तारीख 15 फरवरी थी। राजधानी लखनऊ में तो अधिकारियों की गाड़ियों के ही नंबर प्लेट अब तक नहीं बदले हैं।