नई दिल्ली : पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में चुनावी बिगुल बज गया है। चुनाव आयोग ने बुधवार 18 जनवरी को मेघालय, त्रिपुरा और नागालैंड के विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान कर दिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने राजधानी दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉफ्रेंस में तीनों राज्यों के चुनावी तारीख की घोषणा की। बीते दिनों चुनाव आयोग की टीम ने इन तीन राज्यों का चार दिवसीय दौरा किया था। जिसमें चुनाव संबंधी तैयारियों का जायजा लेने के बाद अधिकारियों के साथ-साथ राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से भी बात की थी। चुनाव आयोग के दौरे के बाद इन राज्यों के चुनाव की सरगर्मी बढ़ गई थी। अभी त्रिपुरा में बीजेपी की सरकार है। जबकि मेघालय और नगालैंड में बीजेपी सत्ताधारी गठबंधन का हिस्सा है।
नगालैंड में NDPP और भाजपा गठबंधन की सरकार है। 2018 से पहले यहां नगा पीपुल्स फ्रंट सत्ता (NPF) में थी। लेकिन चुनाव से पहले NPF दो गुटों में बंट गई। राज्य के मुख्यमंत्री रहे नेफ्यू रियो ने बागी नेताओं के साथ नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP) बनाई थी। NDPP को 18 तो भाजपा को 12 सीटों पर जीत मिली। नेफ्यू रियो राज्य के मुख्यमंत्री बने।
मेघालय में 2018 में मेघालय में नेशनल पीपुल्स पार्टी और भाजपा गठबंधन की सरकार बनी थी। हालांकि, चुनाव में कांग्रेस ने सबसे ज्यादा 21 सीटों पर जीत हासिल की थी। लेकिन एनपीपी ने बीजेपी और अन्य दलों के साथ मिलकर सरकार बना ली थी। एनपीपी के कोनराड संगमा मेघालय के मुख्यमंत्री हैं।

त्रिपुरा में बीजेपी की सरकार

बीजेपी ने त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए 25 सालों के वाम किले को ढहा दिया था। बीजेपी ने यहां 35 सीटों पर जीत हासिल की थीं। बीजेपी ने बिप्लब देब को मुख्यमंत्री बनाया था. 2022 में भाजपा ने उनकी जगह माणिक साह को राज्य की कमान सौंपी है।

16 फरवरी को त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में 27 फरवरी को चुनाव

त्रिपुरा में 16 फरवरी को चुनाव होगा। जबकि मेघालय और नागालैंड में 27 फरवरी को वोटिंग होगी। तीनों राज्यों की वोटों की गिनती 2 मार्च को होगी। इस बात की घोषणा मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने दिल्ली में की। चुनाव आयुक्त ने कहा कि निर्वाचन आयोग पारदर्शिता के साथ चुनाव संपन्न कराने को प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *