नई दिल्ली/उत्तरप्रदेश : यूपी में तूफानी बारिश ने बुधवार रात जमकर कहर बरपाया। अलग-अलग हादसों में डॉक्टर, टीचर और सिपाही समेत 22 लोगों की मौत हो गई। पिछले 24 घंटे में लखनऊ, गाजियाबाद और नोएडा समेत प्रदेश के 20 जिलों में बारिश हुई। मेरठ और बागपत में जमकर ओले गिरे।

गोरखपुर में सबसे ज्यादा 74 मिमी बारिश हुई। सड़कें तालाब बन गईं। जिला अस्पताल और कॉलोनियों में पानी घुस गया। नोएडा में 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली। पेड़, होर्डिंग और बिजली के खंभे उखड़ गए। ऐसा ही हाल मेरठ और एटा में भी देखने को मिला। एटा में आंधी से मकानों की टीन शेड उड़ गई। यात्रियों से भरी बोलेरो पर पोल गिर गया। हालांकि, उस वक्त बिजली कटी हुई थी, इसलिए लोग बाल-बाल बच गए।

फिरोजाबाद में आंधी से उड़कर आई टीनशेड से महिला की गर्दन कट गई। वही, नोएडा में रेलिंग गिरने से बुजुर्ग महिला का सिर धड़ से अलग हो गया। गाजियाबाद में तेज आंधी से हिंडन का छोटा पुल झुक गया। दिल्ली-मेरठ रेलवे ट्रैक पर ट्रेन पर पेड़ गिर गया। इससे रूट 2 घंटे बाधित रहा।

बदायूं में ट्रांसफॉर्मर की चिंगारी से घूर (कूड़े के ढेर) में आग लग गई। उस वक्त तेज आंधी चल रही थी। इसके चलते आग ने चार गांवों को चपेट में ले लिया। मौसम विभाग ने आज 39 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने की संभावना है।

तस्वीरें देखिए-

कानपुर में तेज आंधी से बिजली के पोल और पेड़ उखड़ गए।

कानपुर में तेज आंधी से बिजली के पोल और पेड़ उखड़ गए।

झांसी में तूफान से पुल पर बनी रेलिंग उखड़ गई।

झांसी में तूफान से पुल पर बनी रेलिंग उखड़ गई।

गोरखपुर में इतनी बारिश हुई कि सड़कें तालाब बन गईं। जिला अस्पताल पानी घुस गया।

गोरखपुर में इतनी बारिश हुई कि सड़कें तालाब बन गईं। जिला अस्पताल पानी घुस गया।

नोएडा में बुधवार रात तेज आंधी चली। सैकड़ों पेल और बिजली के पोल गिर गए।

नोएडा में बुधवार रात तेज आंधी चली। सैकड़ों पेल और बिजली के पोल गिर गए।

तस्वीर मेरठ में की है। कल रात कुछ इस तरह से बिजली चमकी।

तस्वीर मेरठ में की है। कल रात कुछ इस तरह से बिजली चमकी।

क्यों बदला मौसम?

लखनऊ के मौसम विज्ञानी अतुल कुमार ने बताया- बंगाल की खाड़ी की नमी से मौसम बदला है। यूपी में एक नया विक्षोभ और वेदर सिस्टम एक्टिव हो रहा है। बंगाल की खाड़ी से पर्याप्त मात्रा में नमी लिए हुए पूर्वा हवा आ रही है। इससे लू का असर कुछ जिलों में कम पड़ सकता है।हालांकि, अगले 3-4 दिन बाद दोबारा तापमान में बढ़ोतरी होगी। इस महीने के आखिरी तक पारा 47 डिग्री पार जाने का अनुमान है।

दिल्ली-NCR में बुधवार देर शाम आए आंधी-तूफान और ओलावृष्टि के साथ हुई बारिश ने खूब तबाही मचाई

  • दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में तेज हवाओं के कारण कई पेड़ उखड़ गए, बिजली के खंभे गिरे और होर्डिंग्स ढह गईं।दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में तेज हवाओं के कारण कई पेड़ उखड़ गए, बिजली के खंभे गिरे और होर्डिंग्स ढह गईं।
  • तेज आंधी के कारण कई जगह पेड़ गाड़ियों पर गिर गए, जिससे वे पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।तेज आंधी के कारण कई जगह पेड़ गाड़ियों पर गिर गए, जिससे वे पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
  • खंभे और होर्डिंग्स उखड़ने की वजह से कई जगहों पर ट्रैफिक की रफ्तार को भी लगाम लग गई।खंभे और होर्डिंग्स उखड़ने की वजह से कई जगहों पर ट्रैफिक की रफ्तार को भी लगाम लग गई।
  • आंधी-बारिश के दौरान बादलों की गड़गड़ाहट और बिजली की चमक ने लोगों में डर का माहौल पैदा कर दिया था।आंधी-बारिश के दौरान बादलों की गड़गड़ाहट और बिजली की चमक ने लोगों में डर का माहौल पैदा कर दिया था।
  • गाजियाबाद में बीच सड़क पर ही होर्डिंग गिर गई जिससे गाड़ियों की आवाजाही में काफी दिक्कत हुई।गाजियाबाद में बीच सड़क पर ही होर्डिंग गिर गई जिससे गाड़ियों की आवाजाही में काफी दिक्कत हुई।
  • दिल्ली-NCR में इस आंधी-बारिश ने 3 लोगों की जान ले ली। यह तस्वीर नोएडा से है।दिल्ली-NCR में इस आंधी-बारिश ने 3 लोगों की जान ले ली। यह तस्वीर नोएडा से है।
  • बारिश के बाद इंडिया गेट कुछ यूं नजर आ रहा था। इस तस्वीर को देखकर कहना मुश्किल है कि कुछ समय पहले ही यहां धूल का गुबार रहा होगा।बारिश के बाद इंडिया गेट कुछ यूं नजर आ रहा था। इस तस्वीर को देखकर कहना मुश्किल है कि कुछ समय पहले ही यहां धूल का गुबार रहा होगा।
  • आंधी-बारिश के बाद दिल्ली में तापमान में भले ही गिरावट आई हो लेकिन कई लोगों के लिए यह आफतभरी साबित हुई। आंधी-बारिश के बाद दिल्ली में तापमान में भले ही गिरावट आई हो लेकिन कई लोगों के लिए यह आफतभरी साबित हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *