• आंतरिक स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2023 का जीएलए विश्वविद्यालय में हुआ भव्य आयोजन

दैनिक उजाला, मथुरा : जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा में आंतरिक स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2023 का आयोजन किया गया। हैकाथाॅन कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को विभिन्न समस्याएं गिनाईं गईं। इसके बाद छात्रों की टीम ने लगातार करीब 30 घंटे बेहतर प्रोग्रामिंग के तहत समस्याओं के निराकरण पर बल देकर कई तरीके के साॅफ्टवेयर तैयार किए। बेहतर परफार्मेंस देने वाली छात्रों की टीम को नगद राशि और प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया।

शुभारम्भ कुलपति प्रोफेसर फाल्गुनी गुप्ता, उपकुलपति प्रोफेसर अनूप गुप्ता, डीन सीईए अशोक भंसाली, डीन लर्निग- डेवलपमेंट प्रो. आनन्द सिंह जलाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इसके उपरांत सीईओ नीरज अग्रवाल एवं सीएफओ विवेक अग्रवाल ने सभी छात्र एवं छात्राओं को प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए बधाई देते हुए राष्ट्रीय स्तर पर अपना और जीएलए विश्वविद्यालय का नाम रोशन करने की शुभकामनायें दीं। इसके साथ ही कार्यक्रम में सहयोगी सभी फैकल्टी, स्टाफ एवं ई-सेल की भूरि भूरि प्रशंसा की एवं इस इवेंट का नोडल एजेंसी बनाने के लिए कार्य करने के लिए प्रयास करने को कहा।

कुलपति प्रो. फाल्गुनी गुप्ता ने अपने संबोधन के माध्यम से प्रतियोगियों का हौसला बढ़ाते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। जबकि उपकुलपति प्रो. अनूप गुप्ता ने कहा कि इसके माध्यम से छात्र-छात्राओं को समस्या को ढूंढ कर उसके समाधान की प्रवृत्ति एवं नवाचार की प्रेरणा मिलेगी। आंतरिक स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2023” का जीएलए विश्वविद्यालय में लगातार 30 घंटे का आयोजन बहुत बड़ा प्रेरणादायक कार्यक्रम रहा है। स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2023 छात्रों को हमारे दैनिक जीवन में आने वाली कुछ समस्याओं को नवाचार के माध्यम से हल करने के लिए एक मंच प्रदान करने के लिए एक राष्ट्रव्यापी पहल है और इस प्रकार उद्योग जगत में चाहे वह सॉफ्टवेयर या हार्डवेयर में नवाचार समाधान की संस्कृति एवं मानसिकता को विकसित करता है।

“निदेशक इन्क्यूबेशन प्रोफेसर मनोज कुमार”ने मुख्य अतिथियों एवं निर्णायक मंडल के कॉर्पोरेट से अभिषेक मैत्रेय, मनमोहन एस, पीयूष खण्डेलवाल, चंद्रमोहन अरोड़ा के साथ-साथ काइट गाजियाबाद से डा. सीमा मैत्रेय का स्वागत करते हुए कहा कि आंतरिक स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2023 में टीम गठन के लिए दिशा-निर्देश शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दिए गए निर्देश को पालन करते हुए किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हैकाथॉन का सॉफ्टवेयर संस्करण एक डिजिटल प्रतियोगिता है, जो कि संयुक्त रूप से शिक्षा मंत्रालय, एआइसीटीई और इंस्टीटूशन इनोवेशन कौंसिल जीएलएयू, ई-सेल एवं न्यूजेन आइईडीसी जीएलएयू द्वारा किया गया।

महाप्रबंधक रवि तिवारी द्वारा बताया गया कि हैकाथॉन 2023 सॉफ्टवेयर में 66 एवं हार्डवेयर में 8 यानि कुल 74 टीम के अन्तर्गत 444 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में कुल 314 छात्र एवं 130 छात्राओं ने अपने नवाचार की प्रवृति को बढ़ावा देने एवं जीएलए विश्वविद्यालय का राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करने के लिए एक-दूसरे के साथ काॅम्पटीषन किया। जिनमें से सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर में 30 टीमों का चयन किया जायेगा। इस हैकाथाॅन प्रतियोगिता में पहला स्थान- टीम ब्लैक आर्डर, द्वितीय स्थान संयुक्त रूप से – टीम बूलियन माइंडस एवं टीम इकोस्फीयर को जबकि तीसरा स्थान संयुक्त रूप से टीम टेक निंजास एवं टीम इनेक्सिआ को मिला। सफल रही टीमों को नगद राषि और प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर कोऑर्डिनेटर जितेन्द्र कुमार, सहायक प्रबंधक अभिषेक गौतम, असिस्टेंट प्रोफेसर मृदुल दीक्षित, पुष्कर शर्मा, डा. अजितेश कुमार, अंकुश अग्रवाल, रूचि अग्रवाल, डा. जोगिन्दर पाल सिंह, दीपक शर्मा, अनुपम यादव, मोना कुमारी, विनोद जैन, अनुज मंगल, अभिषेक शर्मा, केएन कमलेश, कैलाश कुमार का सहयोग प्रशंसनीय रहा।

#gla #hackathon #hackathon2023 #university #mathura

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner