स्पोर्ट्स डेस्क : टीम इंडिया ने नए साल 2023 में शानदार आगाज करते हुए देशवासियों को जीत का तोहफा दिया है। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आखिरी गेंद पर 2 रनों से जीत लिया है। इसके साथ ही टीम इंडिया ने श्रीलंका पर 1-0 की बढ़त बना ली है।
मैच में टॉस जीतकर श्रीलंका ने भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। टीम इंडिया ने 5 विकेट पर 162 रन बनाए थे। इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 160 रन पर ही सिमट गई और भारत ने यह मुकाबला 2 रनों से जीत लिया। मैच आखिरी गेंद तक रोमांचकारी बना रहा, लेकिन आखिरी ओवर अक्षर पटेल से डलवाना क्रिकेट के दिग्गजों के भी गले नहीं उतरा।
दरअसल, रणनीति के तहत कप्तान हार्दिक पांड्या ने अक्षर पटेल से आखिरी ओवर डलवाया। बल्लेबाजी में कमाल दिखाने वाले अक्षर ने गेंदबाजी में भी कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने कोई विकेट तो नहीं लिया, लेकिन आखिरी ओवर में कुछ रन बचाकर भारतीय टीम को जीत जरूर दिलाई। श्रीलंका को अंतिम ओवर में 13 रन चाहिए थे। कप्तान हार्दिक पंड्या ने खुद ओवर न डालकर अक्षर पटेल पर भरोसा जताया। आखिर उन्होंने अंतिम ओवर अक्षर पटेल को क्यों दिया था? इसका खुलासा भी उन्होंने खुद ही किया है।
कप्तान हार्दिक पांड्या ने रणनीति के तहत ही स्पिनर अक्षर पटेल से अंतिम ओवर डलवाया था। मैच के बाद कप्तान पांड्या ने बताया कि वह अपनी टीम को जानबूझकर मुश्किल स्थिति में डालना चाहते हैं, क्योंकि इससे हमें बड़े मुकाबलों और मुश्किल हालात में अच्छा करने में मदद मिलेगी। द्विपक्षीय सीरीज में हम अच्छा करते हैं। हम आगे खुद को इस तरह की चुनौतियां देने जा रहे हैं।