• महिलाओं को आकर्षित करने के लिए फर्जी एयरफोर्स ऑफिसर बने युवक को पुलिस और मिलिट्री इंटेलीजेंस ने धर दबोचा है

पुणे : महाराष्ट्र के पुणे में मिलिट्री इंटेलीजेंस के मिले इनपुट के आधार पर पुलिस ने फर्जी इंडियन एयरफोर्स ऑफिसर को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, पकड़ा गया युवक महिलाओं को आकर्षित करने के लिए खुद को इंडियन एयर फोर्स का ऑफिसर बताता था। प्राथमिक रूप से मिली जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के पुणे में खराड़ी पुलिस ने मिलिट्री इंटेलीजेंस के साथ मिलकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस पूरे ऑपरेशन को Southern Command Military Intelligence, Pune और पुलिस ने मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है।

जानकारी के मुताबिक, आरोपी गौरव उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का रहने वाला है और गिरफ्तारी से पहले मिलिट्री इंटेलीजेंस ने उस पर नजर रखी, उसकी डिटेल्स को वेरीफाई किया गया। फिर आरोपी गौरव कुमार को रविवार रात करीब 8:40 बजे विनायक अपार्टमेंट, लेन नंबर 2, थिटे वस्ती, खराडी के पास से हिरासत में लिया गया। पुलिस ने हेड कांस्टेबल रामदास पालवे की शिकायत के आधार पर खराडी पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की है। खराडी में स्टे बर्ड होटल में रिसेप्शनिस्ट के तौर पर काम करने वाला और 12वीं पास गौरव कुमार पुणे के थिटे वस्ती इलाके में रह रहा था।

फर्जी वायुसेना अधिकारी गौरव कुमार।

IAF की कई चीजें बरामद

आरोपी को गिरफ्तार करते हुए पुलिस को आरोपी के पास से इंडियन एयर फोर्स ऑफिसर की यूनिफॉर्म समेत कुछ और चीजें भी मिली है। इसमें वायु सेना की दो टी-शर्ट, वायु सेना की लड़ाकू पैंट की एक जोड़ी, वायु सेना के लड़ाकू जूतों की एक जोड़ी, दो वायु सेना बैज, ई ट्रैकसूट बरामद किया गया है। 

महिलाओं को आकर्षित करना चाहता था

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने भारतीय वायुसेना की वर्दी पहनी और खुद को वायुसेना अधिकारी के रूप में पेश किया। ऐसा इसलिए ताकि वह महिलाओं को प्रभावित कर सके और झूठे बहाने बनाकर उनसे संबंध बना सके। उसने इस प्रकार कुछ महिलाओं को फंसाया भी है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 168 के तहत आरोपी को गिरफ्तार किया और आगे जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *