दैनिक उजाला, स्पोर्ट्स डेस्क : अगले महीने भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी। जहां टीम दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मुकबाले खेलेगी। दौरे का आगाज 12 जुलाई से होगा। इसके लिए भारतीय टेस्ट टीम का एलान हो गया है। भारतीय चयनकर्ताओं की सीनियर चयन समीती ने 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल को मौका दिया गया है। वहीं दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और उमेश यादव को बाहर कर दिया गया है।
विंडीज दौरे से भारत के अगले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल की भी शुरुआत हो जाएगी। इस दौरे में दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे। बीसीसीआई ने एक बार फिर टेस्ट टीम की उपकप्तानी दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को सौंपी दी है। पिछले साल खराब प्रदर्शन के चलते उन्हें दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद उपकप्तानी से हटा दिया गया था। इसके अलावा नियमित उपकप्तान चेतेश्वर पुजारा को ड्रॉप कर दिया गया है।
पुजारा को उनके खराब फॉर्म की वजह से टीम से बाहर कर दिया गया है। फरवरी 2019 से लेकर अब तक पुजारा ने टेस्ट की 35 पारियों में 29.98 की साधारण औसत से 1769 रन बनाए थे। इसमें एक शतक शामिल है। इसके अलावा युवा ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल और तेज गेंदबाज मुकेश कुमार की टेस्ट टीम में एंट्री हुई है। केएस भरत और ईशान किशन विकेटकीपर के तौर पर अब भी बरकरार हैं। वहीं रविचन्द्र अश्विन, रवीद्र जडेजा और अक्षर पटेल पर स्पिन का दारोमदार होगा। तेज गेंदबाजों में शार्दुल ठकुर, मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट और नवदीप सैनी को टीम में शामिल किया गया है।
भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल , मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।