दैनिक उजाला, स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इन दिनों नेशनल क्रिकेट एकेडमी में अपनी चोट से उबर रहे हैं। वह एनसीए में रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं।
कार हादसे में चोटिल हुए पंत तेजी से रिकवरी कर रहे हैं। हालांकि, अभी भी ये सवाल बना हुआ है कि क्या वह ठीक होने के बाद विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाल सकेंगे या नहीं? कार दुर्घटना के बाद उनकी कई सर्जरी हुई हैं। ऐसे में देखने वाली बात ये होगी कि वह विकेटकीपिंग का वर्कलोड संभाल पाएंगे या नहीं? इसको लेकर बीसीसीआई की ओर से एक बेहद अहम जानकारी सामने आ रही है, जो भारतीय फैंस को निराश कर सकती है।
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट से बातचीत के दौरान पंत को लेकर बड़ा खुलासा किया है। अधिकारी ने बताया कि यह कह पाना बेहद मुश्किल है कि ऋषभ पंत सीधे विकेटकीपिंग शुरू कर सकेंगे। उन्होंने आगे कहा कि पंत की रिकवरी अच्छी है। हालांकि अभी यह कह पाना काफी मुश्किल है कि वह सीधा विकेटकीपिंग शुरू करेंगे या नहीं?
उन्होंने कहा कि पंत को अभ्यास पर वापसी के बाद विकेटकीपिंग शुरू करने में 3 से 6 महीने का समय लग सकता है या फिर उससे भी अधिक समय लग सकता है। हम उनके विषय में पक्का कुछ नहीं सकते हैं। हमें इसे धीरे-धीरे लेना होगा।