गुरुग्राम : हरियाणा के गुरुग्राम में सेक्टर-89 स्थित परीना कंपनी की रामा हाउस सोसाइटी की कन्स्ट्रक्शन साइट पर 7वीं मंजिल से गिरने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। व्यक्ति के गिरने की आवाज सुनकर मौके पर मौजूद लोग दौड़े, लेकिन वे उसे बचा न सके।
सूचना मिलने पर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और व्यक्ति को जिला सिविल अस्पताल ले जाया गया। लोगों का कहना है कि काम करते समय व्यक्ति का पैर फिसल गया। अगर नेट और हेलमेट जैसी सेफ्टी होती तो उसकी जान बच सकती थी।
मृतक की पहचान जहांगीर अली के रूप में हुई है। वह मूल रूप से पश्चिम बंगाल के गांव पाना गुरी, जिला कूच बिहार का रहने वाला था। फिलहाल कन्स्ट्रक्शन साइट के पास ही रहता था। वह विवाहित था और उसके दो बच्चे भी हैं।

गुरुग्राम के सेक्टर-89 स्थित में रामा हाउस सोसाइटी की कन्स्ट्रक्शन साइट पर हादसा हुआ है। लोगों का आरोप है कि यहां सेफ्टी मीजर का ध्यान नहीं रखा जा रहा।
काम करते समय पैर फिसला
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जहांगीर 7वीं मंजिल पर काम कर रहा था। तब अचानक उसका पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गया। मौके पर मौजूद सहकर्मियों ने तुरंत मदद की कोशिश की, लेकिन चोटें गंभीर थीं। एम्बुलेंस आने तक उसने दम तोड़ दिया।
सहकर्मियों का कहना है कि ठेकेदार की ओर से काम के दौरान सेफ्टी बेल्ट, हेलमेट और नेट जैसी बुनियादी सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं। अगर सेफ्टी गियर होता, तो जान बच सकती थी। हालांकि, इस पर अभी परीना कंपनी या ठेकेदार की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
वहीं, सेक्टर-10 थाना प्रभारी के मुताबिक, प्रथम दृष्टया यह दुर्घटना लग रही है, लेकिन मामले की जांच की जाएगी। परिजन के आने का इंतजार है, जो सोमवार को पहुंचेंगे। इसके बाद शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा।

