- राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में कई खुलासे हो रहे हैं, जिसमें सबसे अहम है कि पत्नी ही हत्या की आरोपी बताई जा रही है और उसके राज कुशवाहा से अफेयर की बात भी सामने आई है
गाजीपुर, इंदौर, शिलॉन्ग : इंदौर के राजा रघुवंशी की शादी सोनम से 11 मई को हुई थी और वे दोनों 20 मई को हनीमून के लिए शिलॉन्ग रवाना हुए थे। पहले उन्होंने गुवाहाटी में कामाख्या मंदिर में माता के दर्शन किए और फिर मेघालय पहुंचे थे। 22 मई को दोनों मेघालय पहुंचे थे और दोनों ने सोहरा की यात्रा की और शिलांग में चार दिन के लिए बाइक किराए पर ले ली। फिर दोनों मावलखैत गांव गए। इसके बाद गाइड के साथ दोनों नोंग्रियाट गांव के डबल डेकर पुल की तरफ चले गए। 24 मई के बाद से ही दोनों के फोन बंद हो गए थे। राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी के हनीमून से लापता होने की कहानी सभी के लिए सस्पेंस बनी हुई थी लेकिन अब इस केस की परत दर परत खुलती जा रही है और कई सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं। राजा रघुवंशी की हत्या कर दी गई थी और इल्जाम पत्नी सोनम पर लगा है, उसने हत्या क्यों की और पिछले 17 दिनों तक कहां रही, मेघालय से वह यूपी के गाजीपुर कैसे पहुंची?
इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की शिलॉन्ग में हत्या के बाद लापता उनकी पत्नी सोनम 17 दिन बाद यूपी के गाजीपुर में एक ढाबे पर मिलीं। इसके बाद मेघालय डीजीपी इदाशीशा नोंग्रांग ने दावा किया कि पत्नी (सोनम) ने ही पेशेवर हत्यारों को सुपारी देकर मर्डर कराया।
इधर, सोनम के पिता ने इस बात को मानने से साफ इनकार कर दिया है कि उनकी बेटी ने अपने पति की हत्या कराई होगी। उनका कहना है कि मेरी बेटी बेगुनाह है।
वहीं, मामले में चार संदिग्धों को हिरासत में भी लिया गया है। राज कुशवाहा, विशाल चौहान को इंदौर जबकि आकाश राजपूत को इंदौर के पास और आनंद कुर्मी को बीना के बसाहरी गांव से पकड़ा गया। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।
पिता बोले- मेघालय पुलिस ने सहयोग नहीं किया
सोनम के पिता देवी सिंह ने इस बात को मानने से साफ इनकार कर दिया है कि उनकी बेटी ने अपने पति की हत्या कराई होगी। उनका कहना है कि मेरी बेटी बेगुनाह है। मेघालय पुलिस ने उसे फंसाने के लिए झूठी कहानी गढ़ी।
ढाबा मालिक बोला- मेरे फोन से फैमिली को कॉल किया, रो रही थी सोनम
गाजीपुर के जिस ढाबे पर रविवार देर रात 1 बजे सोनम पहुंची, उसके मालिक साहिल यादव ने बताया, ‘सोनम बदहवास हालात में मेरे पास आई। वह रो रही थी। उसने मुझसे मोबाइल मांगा और कहा मुझे अपनी फैमिली से बात करनी है। फोन पर वह रोने लगी। ढाबे पर मौजूद एक परिवार की महिला ने उसे ढांढस बंधाया। समझाया। इतनी देर में सोनम के भाई का मेरे मोबाइल पर कॉल आया। उन्होंने मुझे पुलिस को फोन करने के लिए कहा।’
मेघालय के डिप्टी सीएम बोले- MP, UP के को-ऑर्डिनेशन से खुलासा
मामले में मेघालय के उप मुख्यमंत्री प्रेस्टोन तिनसॉन्ग ने कहा, ‘हमने लगातार कोशिश और राज्यों के समन्वय से इंदौर के जोड़े के गायब होने के मामले को सुलझाने में सफलता हासिल की है। चार लोगों को पकड़ा गया है। सोनम रघुवंशी ने स्वेच्छा से गाजीपुर, यूपी में आत्मसमर्पण कर दिया है और वह यूपी पुलिस की हिरासत में है। सभी आरोपियों को मेघालय लाने के लिए आवश्यक कानूनी प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है।’
रघुवंशी समाज के पूर्व अध्यक्ष बोले-बांग्लादेशी कनेक्शन हो सकता है
मध्यप्रदेश रघुवंशी समाज के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष संदीप रघुवंशी ने कहा- सोनम और राजा प्रकरण में बांग्लादेशी कनेक्शन निकलेगा। ये भी ऑपरेशन सिंदूर जैसा मामला है।
ये साफ नहीं हुआ है कि सोनम ने ही राजा की हत्या की है। सोनम को किसी ने अगवा करके रखा था। वो कितनी डरी दिख रही है। हमने केस की सीबीआई जांच की मांग की है।
राजा के परिजन बोले- सोनम हत्याकांड में शामिल है तो मौत की सजा हो
इंदौर में राजा रघुवंशी के घर पर लगे मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग वाले पोस्टर परिवार ने फाड़कर आग के हवाले कर दिए। परिजन का कहना है कि यदि सोनम इस हत्याकांड में शामिल है तो उसे मौत की सजा होना चाहिए।
पुलिस का दावा- राज को लोकेशन भेजने का वीडियो मिला
पुलिस का दावा है कि मामले में एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। इसमें सोनम मोबाइल पर बात करती नजर आ रही है। इसमें सोनम लगातार राज को लोकेशन भेज रही थी।
हिरासत में लिए गए संदिग्धों के फोटो सामने आए
राजा रघुवंशी की हत्या मामले में जिन तीन संदिग्धों को इंदौर पुलिस ने हिरासत में लिया गया है, उनके फोटो सामने आए हैं।

राजा की मां बोलीं- सोनम के शरीर पर एक भी खरोंच नहीं
राजा की मां उमा ने कहा- सोनम के मिलने की खबर मिली तो मुझे एकदम झटका लगा। जब मैंने सोनम को देखा, तो उसके शरीर पर एक भी खरोंच नहीं थी। अगर उसे किसी ने मारा या किडनैप किया होता, तो कुछ तो होता उसके साथ। मुझे बहुत बेचैनी होती है। रात को मैं अपने बेटे की फोटो के सामने बैठती हूं। मैं उससे कहती हूं, ‘जिसने भी तेरे साथ गलत किया है, उसे ढूंढ के ला बेटा।’ मुझे ऐसा महसूस होता है कि वह मुझसे बात करता है। जब मैं दुखी होती हूं, तो वह भी दुखी होता है। मुझे उसका एहसास होता है।