जालंधर : प्रयागराज महाकुंभ मेले के दौरान 2 सिलेंडर ब्लास्ट की घटना की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (KZF) ने ली है। संगठन ने इसे लेकर कुछ मीडिया संस्थानों को ई-मेल भेजी है, जिसमें कहा गया है कि यह पीलीभीत फेक एनकाउंटर का बदला है। यह ब्लास्ट CM योगी को केवल अलर्ट है। यह शुरुआत है।
इस ई-मेल की सत्यता की पुष्टि दैनिक उजाला लाइव नहीं करता है। पंजाब पुलिस की साइबर सेल इस पोस्ट को लेकर जांच कर रही है।
आतंकी संगठन की ओर से कनाडा और पंजाब के पत्रकारों को भेजे गए ई-मेल में कहा- ‘खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स कुंभ मेले के दौरान हुए दोहरे विस्फोट की जिम्मेदारी लेता है। इसका मुख्य उद्देश्य किसी को नुकसान पहुंचाना नहीं था। यह सिर्फ जोगी (UP के CM योगी आदित्यनाथ) और उनके कुत्ते के लिए एक चेतावनी थी।
खालसा पीलीभीत फर्जी मुठभेड़ में हमारे 3 भाइयों की हत्या का बदला लेने के लिए आपके बहुत करीब है। यह अभी शुरुआत है।’ ई-मेल में फतेह सिंह बागी का नाम लिखा है।
खालिस्तानी संगठन की ओर से भेजी गई ई-मेल की फोटो…

बता दें कि रविवार शाम करीब चार बजे शास्त्री ब्रिज के पास सेक्टर-19 में गीता प्रेस के कैंप में 2 सिलेंडर ब्लास्ट से आग लग गई थी। इससे 180 कॉटेज जल गए थे। अफसरों के मुताबिक, गीता प्रेस की रसोई में छोटे सिलेंडर से चाय बनाते समय सिलेंडर लीक हो गया और आग लग गई। इसके बाद 2 सिलेंडर ब्लास्ट हो गए।
आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां भेजी गई थीं, जिन्होंने आग पर एक घंटे में (शाम 5 बजे) काबू पाया। इसमें कोई जानी नुकसान नहीं हुआ था। उस समय अधिकारियों ने इसे अग्निकांड बताया था।

महाकुंभ में आग लगने के बाद जलते कॉटेज। यह दुर्घटना शास्त्री ब्रिज के पास हुई थी। वारदात के समय ब्रिज से गुजर रही ट्रेन से यात्री ने इसका वीडियो बना लिया।
पीलीभीत में पुलिस एनकाउंटर में मारे थे तीन आतंकवादी
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में बीते साल 23 दिसंबर को पुलिस ने 3 खालिस्तानी आतंकियों को एनकाउंटर में मार गिराया गया था। पीलीभीत पुलिस और पंजाब पुलिस ने ये जॉइंट ऑपरेशन किया था। सभी आतंकी खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (KZF) के सदस्य थे। इन्होंने 19 दिसंबर को पंजाब के गुरदासपुर जिले में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला किया था।
आतंकियों के पास से 2 एके-47 राइफल, 2 ग्लॉक पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए गए थे। मारे गए आतंकियों में गुरदासपुर निवासी गुरविंदर सिंह, वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि और जसप्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह थे। जिनके परिवारों ने एनकाउंटर पर सवाल उठाए थे।
पीलीभीत में पुलिस एनकाउंटर में मारे थे तीन आतंकवादी
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में बीते साल 23 दिसंबर को पुलिस ने 3 खालिस्तानी आतंकियों को एनकाउंटर में मार गिराया गया था। पीलीभीत पुलिस और पंजाब पुलिस ने ये जॉइंट ऑपरेशन किया था। सभी आतंकी खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (KZF) के सदस्य थे। इन्होंने 19 दिसंबर को पंजाब के गुरदासपुर जिले में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला किया था।
आतंकियों के पास से 2 एके-47 राइफल, 2 ग्लॉक पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए गए थे। मारे गए आतंकियों में गुरदासपुर निवासी गुरविंदर सिंह, वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि और जसप्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह थे। जिनके परिवारों ने एनकाउंटर पर सवाल उठाए थे।
फतेह सिंह नाम के युवक ने भेजा मेल

एनकाउंटर में शामिल खालिस्तानी आतंकियों के हैंडलर फतेह सिंह बागी, तरनतारन का रहने वाला है। जिसका नाम महाकुंभ में हुए ब्लास्ट वाली पोस्ट में भी है। बागी खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स का चीफ रणजीत नीटा का संगठन खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स को संभाल रहा है। जगजीत सिंह उर्फ फतेह सिंह बागी फिलहाल यूके आर्मी का हिस्सा है और वहां की आर्मी में काम करते-करते पंजाब में आतंकी हमले करवा रहा है।