बीकानेर : “इकलौते बेटे की शादी थी, रात का रिसेप्शन दिन में कर दिया, फिर भी…” जुझाराम की आवाज भर आई। रेड अलर्ट ने एक हजार मेहमानों का इंतजार और तैयार खाना, सब बेकार कर दिया।
1500 मेहमान, रात के फेरे और दावत- सब बदल गया। दोनों परिवारों ने रात 11 बजे के फेरे दोपहर 3 बजे कर लिए। कुछ मेहमान नहीं पहुंच पाए।
भारत-पाक तनाव के बीच राजस्थान से 2 ऐसी कहानियां सामने आईं, जो देशप्रेम की मिसाल बन गईं। बाड़मेर में एक पिता ने इकलौते बेटे की शादी का समय बदला, तो पाली में दूल्हा-दुल्हन ने रात के फेरे दिन में लिए।
कहीं एक हजार लोगों का खाना बेकार हुआ, तो कहीं मेहमान नहीं पहुंच पाए। 10 मई को शाम 5 बजे सीजफायर लागू होने के बाद हालात सामान्य हो रहे हैं, लेकिन इन 2 परिवारों की कहानियां बताती हैं कि कैसे लोगों ने कहा – “पहले देश, फिर खुशियां।”

बैंक मैनेजर और इंजीनियर की रात को होने वाली शादी दिन में हुई। फिर भी परिवार और रिश्तेदार काफी खुश थे।
देश के लिए बदल दिया शादी का वक्त
- शादी की तैयारियां: मेडिकल व्यवसायी प्रवेश बाफना ने बताया कि बेटी नेहा (HDFC बैंक मैनेजर) और जोधपुर के राईका बाग के इंजीनियर आतिश की शादी 9 मई को होनी थी। करीब 1500 मेहमानों को कार्ड बंट चुके थे, शाम को डिनर और रात को फेरे तय थे।
- तनाव ने बदला प्लान: भारत-पाक तनाव के चलते प्रशासन ने रात 10 बजे के बाद लाइटें जलाने पर पाबंदी लगा दी। दोनों परिवारों ने मिलकर तुरंत फैसला लिया और देशहित में शादी का समय बदलकर दोपहर 3 बजे कर दिया। वॉट्सऐप पर सभी मेहमानों को नए समय की सूचना भेजी गई।
- शादी दिन में कर दिखाया देशप्रेम: जोधपुर के गढ़ गोविंद रिसॉर्ट में दोपहर को फेरे संपन्न हुए। बाफना ने कहा, “कुछ मेहमान समय पर नहीं पहुंच पाए, लेकिन देश के लिए इतना तो कर ही सकते हैं।”

रेड अलर्ट के बाद मेहमानों के इंतजार में सूना पड़ा सजा हुआ घर। एक हजार मेहमानों के लिए खाना तैयार किया गया था।
ब्लैकआउट को देखते हुए प्रोग्राम बदला: विश्वकर्मा सर्किल के भरत कुमार ने बताया कि 8 मई को भतीजे मोहन उर्फ मनीष की शादी थी। ब्लैकआउट की एडवाइजरी का पालन करते हुए 10 मई की रात 8 बजे का रिसेप्शन बदलकर दोपहर 1 बजे रखा गया। सभी रिश्तेदारों को फोन और मैसेज कर नए समय की जानकारी दी गई।
रेड अलर्ट ने बिगाड़ा प्लान: भरत कुमार ने बताया- एक हजार मेहमानों के लिए खाना तैयार था, सजावट हो चुकी थी और परिवार मेहमानों का इंतजार कर रहा था, लेकिन अचानक प्रशासन ने रेड अलर्ट जारी कर दिया। लोगों से घरों में रहने की अपील की गई। परिवार के सदस्यों के अलावा कोई मेहमान नहीं पहुंच सका।