जयपुर : प्रदेश के सबसे बड़े सवाई मानसिंह (SMS) अस्पताल में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। ACB ने न्यूरो सर्जरी विभाग के HOD और SMS मेडिकल कॉलेज के एडिशनल प्रिंसिपल डॉक्टर मनीष अग्रवाल को 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले ही पीड़ित ने एसीबी को शिकायत दी थी। उसने बताया- उसका न्यूरो सर्जरी में काम आने वाले ब्रेन कॉइल सप्लाई का काम है। डॉ. मनीष अग्रवाल इनके बिलों पर काउंटर सिग्नेचर करने के एवज में रिश्वत की मांग रहे हैं। एसीबी ने शिकायत का सत्यापन कर ट्रैप की कार्रवाई की। फिलहाल एसीबी उनके आवास और अन्य ठिकानों पर तलाशी ले रही है।

एसीबी की टीम ने डॉक्टर मनीष अग्रवाल को उनके घर में रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
SMS में सिंथेटिक-प्लास्टिक में आग से फैली थी जहरीली गैस:स्प्रिट की 9 बोतलें चपेट में आती तो और भयानक होता हादसा; FSL ने सौंपी रिपोर्ट

जयपुर के सवाई मानसिंह (SMS) अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में लगी आग के मामले में एफएसएल ने पुलिस को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। आग का कारण शॉर्ट सर्किट को ही माना है। रिपोर्ट के अनुसार, आईसीयू के स्टोर रूम का सिंथेटिक और प्लास्टिक मटेरियल जलने के कारण आईसीयू में जहरीली गैस भर गई। यही मरीजों की मौत की वजह बनी।

